जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि कोविड-19 के इस संकट में स्थानीय वस्तुओं का महत्व सिद्ध हो गया है. स्थानीय लोग ही थे, जिन्होंने इस संकट के दौरान भारत की मांग को स्थानीय मानव श्रम से स्थानीय स्तर पर पूरा किया. अब समय आ गया है कि स्थानीय सामान बनाने वाले लोगों की मदद की जाए. हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह स्थानीय उत्पादों को खरीदें और स्थानीय उत्पादों और उत्पादन करने वालों के प्रति मुखर हों.
राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को राजभवन से 'स्थानीय के लिए मुखर हों' वेबिनार को संबोधित कर रहे थे. इस वेबिनार का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से किया गया.
'स्थानीय सामान पर गर्व भी करना है'
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोविड के इस आपातकाल के दौर ने जीवन के ऐसे मोड़ पर हमें लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके बारे में हमने कभी स्वप्न में भी नहीं सोचा था. जीवन की सभी गतिविधियों को रोक दिया है. उन्होंने कहा कि साथ ही एक अवसर भी प्रदान किया है कि हम कुछ गंभीर और महत्वपूर्ण निर्णय ले पाएं. वोकल फॉर लोकल भी एक ऐसा ही कार्य है, जो देश और समय की जरूरत है.
पढ़ें-गहलोत सरकार की 'ये' सोच बहुसंख्यक समाज का अपमान है : भाजपा
कलराज मिश्र ने कहा कि अब स्थानीय उत्पादों के बारे में मुखर होने और इन्हें वैश्विक बनाने में सहायता करने का भी समय आ गया है. राज्यपाल ने कहा कि देश के 130 करोड़ देशवासियों का लोकल उत्पादों के प्रति संकल्प और दृढ़ विश्वास से ही लोकल के लिए वोकल होने और लोकल को ग्लोबल बनाया जा सकता है. यह हमारे स्थानीय ब्रांडों को वैश्विक उपस्थिति के लिए भी प्रेरित करेगा.
मिश्र ने कहा कि अनेक भारतीय उत्पादों में वास्तव में वैश्विक होने की क्षमता है. यदि भारतीय स्थानीय के लिए मुखर हो जाएं तो उत्पाद बनाने वाली देश की सूक्ष्म, लघु और मध्यम कंपनियां विश्व में विशिष्ट पहचान बना लेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के इस समय में भारतीय उत्पादन, स्थानीय बाजारों और स्थानीय आपूर्ति की श्रृंखलाओं को महत्वपूर्ण रूप से मान्यता देनी होगी. कोविड-19 ने हमको सिखा दिया है कि भारत का स्थानीय उत्पाद महत्वपूर्ण है. संकट के समय लोगों की मांग वास्तव में स्थानीय स्तर पर ही पूरी हुई थी.