जयपुर.राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को जयपुर में दोपहर 3 बजे भाजपा विधायक और सांसदों से मुलाकात कर वोट की अपील (Draupadi Murmu in Jaipur on 12 July) करेंगी. सांसद और विधायकों के साथ यह मुलाकात होटल क्लार्क आमेर में होगी. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सभी विधायकों और सांसदों को पत्र जारी कर दिया है. वहीं राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजस्थान में बीजेपी ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को इलेक्शन एजेंट की जिम्मेदारी दी गई है.
राजेन्द्र राठौड़ को इलेक्शन एजेंट बनाने के साथ ही जोगेश्वर गर्ग को समन्वयक और विधायक रामलाल शर्मा को सह समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है. द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को ही जयपुर आएंगी और इस दौरान वह विधायकों और सांसदों से मुलाकात के अलावा आदिवासी समाज के प्रबुद्धजनों से भी अलग से मुलाकात कर संवाद करेंगी. द्रौपदी मुर्मू का जयपुर एयरपोर्ट से लेकर होटल क्लार्क आमेर तक रोड शो नुमा भव्य स्वागत भी किया जाएगा.