जयपुर: देश और प्रदेश में आज भी हमारी लाडो सुरक्षित नहीं है. एनसीआरबी के ताजा आंकड़े (NCRB on Rajasthan) और ज्यादा चिंता बढ़ा देते हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में देश में हर दूसरी और राजस्थान में हर तीसरी दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग है (Rajasthan Rape cases). डेटा के मुताबिक लगभग 90 प्रतिशत मामलों में आरोपी पीड़ितों के परिचित (परिवार के सदस्य, दोस्त, सह जीवनसाथी, कर्मचारी या अन्य) होते हैं .
क्या कहते हैं एनसीआरबी के आंकड़े?- सामाजिक कार्यकर्ता विजय गोयल बताते हैं कि एनसीआरबी के ताजा आंकड़े चिंताजनक हैं (NCRB Report on Rape). देश में और प्रदेश में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं. आंकड़े बताते हैं कि देश मे हर दूसरी और राजस्थान में हर तीसरी रेप पीड़ित नाबालिग है. देश में दुष्कर्म के कुल मामले 85,551 दर्ज हुए. जिसमें 56,907 मामले नाबालिग बच्चियों के हैं. इसी तरह से राजस्थान की बात करें तो 6,938 मामले दुष्कर्म के कुल दर्ज हुए जिसमें 2102 मामले नाबालिग बच्चियों के हैं. विजय गोयल बताते हैं कि पॉक्सो में दर्ज होने वाले मामले भी दुष्कर्म की श्रेणी में ही माने जाते हैं. ऐसे में देश और प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ होने छेड़ छाड़ के दर्ज होने वाले मामलों में पॉक्सो की धाराओं को लगाया जाता है.
90 फीसदी में मामलों में परिचित आरोपी:सामाजिक कार्यकर्ता निशा सिद्धू कहती हैं कि आकंड़े बताते हैं कि लगभग 90 प्रतिशत मामलों में आरोपी पीड़ितों के परिचित होते हैं. इनमें परिवार के सदस्य, दोस्त, सह जीवनसाथी, कर्मचारी या अन्य शामिल हैं. दिशा सिद्धू कुछ हद तक सोशल मीडिया को भी इसका जिम्मेदार मानती हैं. बच्चियों के साथ ही लड़कों के साथ हो रही ज्यादती की ओर भी इशारा करती हैं. कहती हैं- न केवल बच्चियों के साथ बल्कि माइनर बच्चों (लड़कों) के साथ भी यौन शोषण की घटनाएं बढ़ी हैं. जो बहुत ज्यादा चिंताजनक है.
इन घटनाओं पर रोक कैसे लगे, ये सवाल बेहद जरूरी हो जाता है. सिद्धू इसमें अभिभावकों की जिम्मेदारी की बात करती हैं. उनका मानना है कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी पैरंट्स की बनती है, वो ऐसी घटनाओं पर किसी भी तरह की चुप्पी न साधें.अकसर ही देखा जाता है कि परिवार और समाज लोक लज्जा के डर से चुप रहता है घटनाओं को दबा दिया जाता है. वहीं हम अगर घटनाओं को सामने लेकर आएंगे तो इससे अवेयरनेस बढ़ेगी और पेरेंट्स और ज्यादा सतर्क हो जाएंगे.