राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे NCC कैडेट्स, PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

पूरे देश में एनसीसी के कैडेट कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी भी 28 अप्रैल को राष्ट्रीय टेलीविजन पर मन की बात कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों की ओर से किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की थी.

Rajasthan NCC Cadet, Corona epidemic,  Corona warriors
कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे एनसीसी के कैडेट

By

Published : Jun 4, 2020, 10:30 PM IST

जयपुर. पूरे देश में चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. एनसीसी कैडेट भी इसमें पीछे नहीं हैं. एनसीसी के कैडेट भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप लगातार काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एनसीसी कैडेटों की कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने पर उनकी सराहना कर चुके हैं.

कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे एनसीसी के कैडेट

भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय और एनसीसी मुख्यालय नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुसार एनसीसी निदेशालय के कैडेट सिविल प्रशासन को अलग-अलग कार्यों में 13 अप्रैल से ही सहयोग कर रहे हैं. यह एनसीसी कैडेट कतार प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, भोजन वितरण, डेटा प्रबंधन, पुलिस की सहायता के लिए कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन, खाना बनाना और खाना वितरण, मास्क बनाना और मास्क वितरण, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं सामूहिक सहायता जैसे काम कर रहे हैं.

नियोजन से पहले इन स्वयंसेवी कैडेटों को व्यक्तिगत सुरक्षा और संरक्षण का प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसमें मानसिक स्वास्थ्य और रोग के लक्षणों, चिंता से निपटने के उपाय व भय अवसाद आदि से कोविड-19 के वातावरण में काम करने के लिए इन सभी को ट्रेनिंग दी गई है.

पढ़ें-जोधपुर: मास्क नहीं होने पर काटा चालान तो शख्स ने पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट, VIRAL VIDEO

प्रदेश में जिला कलेक्टर और उपखंड मजिस्ट्रेट ओर से आवश्यकता के आधार पर उदयपुर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, पाली और चूरू में करीब 159 एनसीसी कैडेट कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं. इसमें 133 छात्र और 26 छात्राएं शामिल हैं. यह सभी कैडेट लगातार 50 दिनों से काम कर रहे हैं और इनकी सुरक्षा व बचाव का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

उप महानिदेशक (एनसीसी) राजस्थान के एयर कमोडोर आरएम कुमारस्वामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 28 अप्रैल को राष्ट्रीय टेलीविजन पर मन की बात कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों की ओर से किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की और कार्यक्रम के दौरान बांसवाड़ा के कैडेटो के जिले में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए पृष्ठभूमि का स्नैपशॉट भी प्रकाशित किया गया था.

पढ़ें-यात्रियों की कमी के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आठ फ्लाइट नहीं भर सकीं उड़ान

कुमारस्वामी ने बताया कि यह कैडेटों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि 5 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 को फैलने से बचाने के लिए एनसीसी के योगदान की समीक्षा की और 17 निदेशालयों के उप महानिदेशकों से सीधा संवाद भी किया.

कुमारस्वामी ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी राजस्थान एनसीसी के कैडेटों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी एनसीसी के कैडेट की मांग होने पर कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details