राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Nav Durga Shakti Peeth in Chaksu: नव दुर्गा शक्ति पीठ और गौशाला की होगी स्थापना, पोस्टर जारी - Gaushala in Chaksu

नवदुर्गा शक्ति पीठ फाउंडेशन की ओर से रविवार को पीतल फैक्ट्री स्थित अपार्टमेंट में गौशाला के निर्माण के लिए पोस्टर विमोचन किया गया. इस मौके पर राजधानी के कई मंदिरों के संत-महंत भी मौजूद रहे. बसंत पंचमी को गौशाला (Gaushala in Chaksu) के मुहूर्त के साथ ही नवदुर्गा शक्ति पीठ की स्थापना की जाएगी.

Nav Durga Shakti Peeth in Chaksu
नव दुर्गा शक्ति पीठ

By

Published : Jan 9, 2022, 5:30 PM IST

जयपुर. गायों को बचाने और उनकी देखरेख के लिए अलग-अलग संगठन और संस्थाएं आगे आने लगे हैं. गायों के संवर्धन के लिए गौशालाओं की स्थापना भी की जा रही है. इसी कड़ी में चाकसू तहसील में गौशाला की स्थापना की जाएगी. संतों और महंतों की अगुवाई में इसका एक पोस्टर विमोचन किया गया. गौशाला के साथ ही नव दुर्गा शक्ति पीठ की स्थापना भी होगी.

नवदुर्गा शक्ति पीठ फाउंडेशन की ओर से रविवार को पीतल फैक्ट्री स्थित अपार्टमेंट में गौशाला के निर्माण के लिए पोस्टर विमोचन किया गया. शक्तिपीठ के महंत जय महाराज ने पोस्टर विमोचन किया. इस मौके पर राजधानी के कई मंदिरों के संत-महंत भी मौजूद रहे. महंत जय महाराज ने बताया कि बसंत पंचमी को गौशाला के मुहूर्त के साथ ही नवदुर्गा शक्ति पीठ (Nav Durga Shakti Peeth in Chaksu) की स्थापना की जाएगी.

पढ़ें:Desert Raid Rally 2022 : सेना की साउथ वेस्टर्न कमांड की ओर से 'डेजर्ट रेड रैली 2022' का आयोजन, जयपुर से हुई रवाना...ये है उद्देश्य

घनश्याम गौशाला सेवा समिति की अगुवाई में चाकसू तहसील के गुरुमहाराज मोड उदयपुरिया ग्राम में गौशाला बनाई जाएगी. कार्यक्रम में सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया, घाट के बालाजी मंदिर के महंत स्वामी सुदर्शनाचार्य, महंत पं. मनोहर चतुर्वेदी, चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर के युवाचार्य अमित शर्मा, आचार्य नर्मदा शंकर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से राधेश्याम, हरि सिंह भोमिया मंदिर से राहुल शर्मा, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में संत और महंतों का साफा और दुपट्टा पहना कर स्वागत भी किया गया.

पढ़ें:Guru Gobind Singh Jayanti 2022: राज्यपाल, लोकसभा अध्यक्ष और CM गहलोत सहित इन राजनेताओं ने दी शुभकामनाएं...

नव दुर्गा शक्ति पीठ के महंत जय महाराज ने कहा कि मैं 15-20 साल से गौशाला निर्माण के लिए प्रयास कर रहा हूं. अब जाकर यह तपस्या हुई हुई है. फिलहाल गौशाला में गायें कम हैं और गौशाला के निर्माण के बाद गायों की संख्या बढ़ाई जाएगी. महंत मनोहर दास ने कहा कि आज के समय में गौ संवर्धन की बड़ी आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details