जयपुर.राष्ट्रीय महिला आयोग के एक डेलिगेशन मंगलवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचा और डीजीपी एमएल लाठर से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाल ही में राजस्थान पुलिस से मांगी गई महिला अत्याचारों के प्रकरणों को लेकर जानकारी भी हासिल की. राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में महिला अत्याचारों से संबंधित कुछ प्रकरणों को लेकर नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा गया था और नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा अन्य सदस्यों के साथ डीजीपी से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंची.
पढ़ें:राजस्थान: शादी समारोह पर प्रशासन का पहरा, कोरोना ने फिर बिगाड़ा खेल
रेखा शर्मा ने बताया कि राजस्थान में स्टेट वुमन कमीशन नहीं होने के चलते राजस्थान पुलिस को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. अपराध के घटित होने के बाद कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ना पुलिस का काम है लेकिन अपराध को होने से पहले ही रोकना सरकार का काम है. राष्ट्रीय महिला आयोग के पास राजस्थान के कई केस पेंडिंग थे, जिसे लेकर उन्हें राजस्थान से किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला. उसी के चलते राष्ट्रीय महिला आयोग के डेलिगेशन को राजस्थान आकर डीजीपी से मुलाकात करनी पड़ी.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की डीजीपी एमएल लाठर से मुलाकात पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय महिला आयोग के डेलिगेशन को यह पता चला कि जो केस उनके पास पेंडिंग है, उनमें पहले ही राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालान पेश कर दिया गया है. वहीं कुछ प्रकरणों में पुलिस की कार्रवाई चल रही है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि राजस्थान में काम हो रहा है लेकिन अनेक सामाजिक समस्याएं हैं. जिसका निराकरण केवल राजस्थान सरकार ही कर सकती है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्टेट वुमन कमीशन नहीं होने के चलते कई परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भी समय मांगा गया है. कम्युनिकेशन की कमी के चलते भी कई शिकायतें पुलिस मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाती हैं. अब ऐसे में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से शिकायतें सीधे पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएंगी.