राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान पुलिस का फोकस आमजन की बजाय वीआईपी केस पर ज्यादा : राष्ट्रीय महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा शुक्रवार के दिन जयपुर में रहीं. महिला जन सुनवाई के लिए एक दिवसीय दौरे पर वे जयपुर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस को वीआईपी लोगों पर ध्यान ना देकर आमजन पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है. इस विषय को लेकर वह डीजीपी भूपेंद्र सिंह से भी मुलाकात करेंगी.

रेखा शर्मा जन सुनवाई के लिए जयपुर पहुंची

By

Published : Jul 5, 2019, 11:54 PM IST

जयपुर.महिला जन सुनवाई के लिए एक दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा जयपुर पहुंची. राजस्थान पुलिस की कार्यशैली को आड़े हाथों लेते हुए वीआईपी लोगों की बजाय आमजन की समस्याओं पर ध्यान देने की नसीहत दी है.

रेखा शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अंदर जिस तरह से मासूमों के साथ दरिंदगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वह पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी एक सवालिया निशान उठाते हैं. पुलिस वीआईपी केस में उलझी रहती है और आमजन की तरफ कोई भी ध्यान नहीं देती है.

रेखा शर्मा जन सुनवाई के लिए जयपुर पहुंची

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस को वीआईपी लोगों पर ध्यान ना देकर आमजन पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है. इस विषय को लेकर वह डीजीपी भूपेंद्र सिंह से भी मुलाकात करेंगी. इसके साथ ही राजधानी में 7 साल की मासूम से हुई दरिंदगी पर भी रेखा शर्मा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के बारे में फिलहाल संज्ञान ले लिया गया है और साथ ही डीजीपी से भी इस बारे में वह चर्चा करेंगे. इसके साथ ही रेखा शर्मा ने अलवर के थानागाजी में हुए गैंग रेप प्रकरण में भी राजस्थान पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान उठाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली को पूरी तरह से लचर बताया है.

राजधानी में 7 साल की मासूम से हुए दुष्कर्म के मामले में रेखा शर्मा ने कहा कि इंटरनेट बंद कर देना किसी समस्या का हल नहीं है बल्कि पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करना चाहिए. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा राजस्थान पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़े करने के बाद अब देखना होगा कि राजस्थान पुलिस अपनी कार्यशैली में बदलाव करती है या नहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details