राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहरों में पढ़े-लिखे लोग अभी भी मतदान से दूर : राज्यपाल

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जयपुर के ओटीएस सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे. इस दौरान कलराज मिश्र ने कहा कि युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और प्रोत्साहित करने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.

National Voters Day in Jaipur, जयपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस
जयपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Jan 25, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:08 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को ओटीएस सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, लेकिन आज भी गांव के मुकाबले शहर में मतदान के प्रतिशत कम है.

जयपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि 25 जनवरी को देश भर में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर शनिवार को जयपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र रहे.

कार्यक्रम में कलराज मिश्र ने कहा कि युवाओं को आगे आकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए और मतदान करना चाहिए. वोट करना लोकतंत्र की एक आधारशिला है. कलराज मिश्र ने यह भी कहा कि पिछले कुछ सालों में लोगों में जागरूकता बढ़ी है और हर चुनाव में मतदान का प्रतिशत भी बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में धर्म कांटे पर मिली गड़बड़ी, गुप्त कोड के जरिए तौला जा रहा था कम और ज्यादा वजन

उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जहां गांव में लोग लंबी-लंबी लाइन लगाकर मतदान करते हैं. वहीं शहरों में पढ़े-लिखे लोग अभी भी मतदान से दूर हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर शहर के लोग भी मतदान करें, तो मतदान का आंकड़ा 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें- जयपुर: शिक्षा में अव्यवस्थाओं को लेकर मूकबधिर बच्चों का प्रदर्शन, शिक्षा संकुल से मिला आश्वासन

इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान का महत्व समझाया गया है. इस मौके पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार और जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके अलावा लोगों को मतदान करने को लेकर शपथ भी दिलवाई गई.

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details