जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने सिटीजनशिप बिल को मानवता से जुड़ा मुद्दा बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसे देशों में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जाते रहे है. ऐसे में वहां से शरणार्थी के तौर पर आए लोगों को हिंदुस्तान में मानवीय आधार पर अधिकार दिए जा रहे हैं. खन्ना ने कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाते है हम, जबकि उनके साथ मानवाधिकारों को कैसे दरकिनार किया जा सकता है.
खन्ना ने कहा कि जो भी शरणार्थी भारत में आए है, वो दुखी होकर वहां से आए हैं, घुसपैठ करके नहीं आए हैं. यहीं वो चाहते है कि जितना जीवन उनका बचा है, वो अच्छे से जीना चाहते है और भाजपा ने उनको जीवन जीने का साधन दिया है. उधर, खन्ना ने प्रदेश सरकार पर भी हमला बोलते हुए एक वर्ष के कार्यकाल को विफल बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जश्न मनाने की बजाए अफसोस जताना चाहिए.