राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिव्यांगों की राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन मैच राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के बीच - दिव्यांगों की क्रिकेट प्रतियोगिता

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन और बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय दिव्यांग T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. राजधानी जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में उद्घाटन मैच मेजबान और राजस्थान के बीच खेला गया. इससे पहले अतिथियों ने विधिवत प्रतियोगिता का आगाज किया.

T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, T20 Cricket Tournament in jaipur
दिव्यांगों की राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट प्रतिगोगिता का आगाज

By

Published : Jan 20, 2021, 2:39 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:57 PM IST

जयपुर. तीसरी राष्ट्रीय दिव्यांग T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को जयपुर के केएल सैनी स्टेडियम में हुआ. उद्घाटन मैच मेजबान राजस्थान और जम्मू-कश्मीर की टीम के बीच खेला गया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ. जिसमें राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज और बीडीसीए इंडिया के अध्यक्ष डॉ. बोडेपल्ली रघु ने किया.

दिव्यांगों की राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट प्रतिगोगिता का आगाज

राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बंजारा ने बताया कि तीसरी नेशनल दिव्यांग T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान के साथ ही आठ राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं. यह प्रतियोगिता चार दिन चलेगी. कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद अतिथियों ने टॉस किया. टॉस जितने के बाद जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

दिव्यांग T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज

पढ़ेंःवल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन, सीएम गहलोत ने जताया दुख

इस मौके पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि कोरोना काल में लंबे समय बाद इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यह खुशी की बात है. हालांकि, इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मंच पर बैठे अतिथियों के साथ ही खिलाड़ियों ने भी मास्क नहीं लगा रखे थे.

उद्घाटन मैच राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के बीच

पढ़ेंःगजेंद्र सिंह शक्तावत का नाम लेते ही भर आई सचिन पायलट की आंखें, कहा- ये मेरी व्यक्तिगत क्षति है

संगीता बेनीवाल ने मास्क लगा रखा था, लेकिन पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य मंचासीन अतिथियों ने मास्क नहीं पहना हुआ था. इस बारे में पूछने पर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि वे कोविड पॉजिटिव आने के बाद अब स्वस्थ हैं और एंटीबाडी टेस्ट भी करवाया गया है. वहीं, आयोजन समिति की ओर से कहा गया कि खिलाड़ियों और आयोजकों की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान मास्क उतार दिया था.

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details