राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान को 67 साल बाद मिला मेजबानी का अवसर, राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी 4 जनवरी से - Rajasthan hindi news

राजस्थान को 67 वर्ष बाद जम्बूरी की मेजबानी का अवसर मिला है. राजस्थान में राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी 4 जनवरी 2023 से पाली जिले के रोहट में (National Scout and Guide Jamboree from January 4) होगी. सीएम गहलोत ने जम्बूरी को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

National Scout and Guide Jamboree from January 4
National Scout and Guide Jamboree from January 4

By

Published : Oct 13, 2022, 11:16 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्काउट एवं गाइड जम्बूरी के कार्यों की समीक्षा की. राजस्थान को 67 वर्ष बाद जम्बूरी की मेजबानी का अवसर मिला है. राजस्थान में राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी 4 जनवरी 2023 से पाली (National Scout and Guide Jamboree from January 4) जिले के रोहट में होगी. इस जम्बूरी में 35 हजार स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली के रोहट में 4 से 10 जनवरी 2023 तक होने जा रहे राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों का (CM Gehlot reviewed Scout and Guide Jamboree works) जायजा लिया. गहलोत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह जम्बूरी प्रदेश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि राज्य को 67 साल बाद इस जम्बूरी की मेजबानी का अवसर मिला है और सरकार इसके सफल आयोजन के लिए कोई कमी नहीं रखेगी. सीएम गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड की ओर से आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी की तैयारियों की समीक्षा की .

पढ़ें.Scouts and Guides National Jamboree 2022 : 66 साल बाद स्काउट-गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी राजस्थान को: निरंजन आर्य

बढ़ेगा सौहार्द्र, सद्भावना व आपसी भाईचाराः गहलोत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्वास्थ्य, चरित्र, कला एवं कौशल, सेवा भावना के साथ अनुशासन जैसे गुणों का विकास होता है. सामाजिक समरसता, सौहार्द्र, सद्भावना और आपसी भाईचारे की भावना का भी संचार होता है. हमने ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन भी इसी उद्देश्य के साथ करवाया था. साथ ही, उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों और राज्यों की संस्कृतियों को समझने का भी यह एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जम्बूरी में भाग लेने वाले सम्भागी राजस्थान की मेहमान नवाजी की एक सुखद स्मृति लेकर लौटेंगे. उन्होंने ऐरिना, सड़कें, शामियाना, मंच एवं हैलीपेड की पुख्ता व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय एवं स्नानघरों, बिजली, आवास, राशन की पर्याप्त व्यवस्था और राज्यों के दलों के लिए आवागमन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए.

कार्यों की गुणवत्ता की हो रही नियमित मॉनिटरिंगः बैठक में बताया गया कि रीको, सार्वजनिक निर्माण एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से जम्बूरी स्थल पर चल रहे कार्यों को समयबद्ध पूर्ण कर उनकी गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं बिजली विभाग की ओर से जम्बूरी के समय विद्युत की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित के साथ चिकत्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कीओर से 24 घण्टे आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. जम्बूरी से पूर्व एवं जम्बूरी के दौरान विभिन्न माध्यमों से नियमित रूप से व्यापक प्रचार-प्रसार और जम्बूरी स्थल पर प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी. साथ ही जम्बूरी स्थल पर प्रतिदिन राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे. शिक्षा विभाग की ओर से संभागियों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी जारी है. साथ ही, जम्बूरी स्थल पर अस्थाई पुलिस चौकी, यातायात व्यवस्था, नियमित पेट्रोलिंग और सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

7 दिन तक चलेगी जम्बूरीःराजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की मेजबानी में होने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में 1500 विदेशी सहित पूरे देश से 35 हजार से अधिक स्काउट एवं गाइड हिस्सा लेंगे. पूर्व में मुख्यमंत्री ने जम्बूरी के आयोजन के लिए 24 करोड़ 70 लाख रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी थी. इस 7 दिवसीय जम्बूरी में स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज डवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट जैसी गतिविधियां होंगी. इसी प्रकार कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.

विश्वस्तरीय आयोजन से बढ़ेगी राज्य की ख्यातिः शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जम्बूरी स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार समयबद्ध रूप से पूर्ण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी. राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड के प्रधान व पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप यह विश्व स्तरीय आयोजन हो रहा है. इससे राजस्थान की ख्याति देश ही नहीं विदेशों में भी बढ़ेगी. राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने जम्बूरी के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details