जयपुर.एंटीक आइटम्स की जांच करने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई और नेशनल म्यूजियम की टीम दिल्ली से जयपुर आएगी. दिल्ली से टीम आने के बाद ही एंटीक आइटम्स की कीमत का आकलन किया जाएगा. एंटीक आइटम्स काफी मात्रा में मिले हैं, जिनका आकलन करने में समय लग सकता है. कार्रवाई में आयकर विभाग की कार्रवाई में अघोषित आय का आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
ज्वेलर्स ग्रुप की सुरंग में मिले एंटीक आइटम्स की जांच करके यह भी पता लगाया जाएगा कि एंटीक आइटम्स कितने साल पुराने हैं. एंटीक आइटम्स की कीमत समेत अन्य बातों का आकलन दिल्ली से टीम आने के बाद ही हो पाएगा. विभाग की टीम ज्वेलर्स समूह के ठिकाने पर दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है. ज्वैलर्स के मिले एंटीक आइटम ज्वेलरी और अन्य दस्तावेजों के मूल्यांकन करने में अभी आयकर विभाग को काफी समय लग सकता है. आयकर विभाग की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतना लग रहा है. सिल्वर आर्ट ग्रुप के ठिकाने पर मिले सबूतों का विभाग फॉरेंसिक एनालिसिस करवा रहा है. राजस्थान के इतिहास में यह कार्रवाई सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें:सबसे बड़ी IT रेड! आयकर विभाग को सुरंग में मिला खजाना, उजागर की 2000 करोड़ की अघोषित आय
19 जनवरी को जयपुर में तीन कारोबारी समूह के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की गई थी. सिल्वर आर्ट ग्रुप की सुरंग से मिले एंटीक आइटम्स और कोडवर्ड में मिली अघोषित संपत्ति के दस्तावेजों ने आयकर विभाग की कार्रवाई को लंबा कर दिया है. कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई स्टेटमेंट भी अभी तक जारी नहीं हुआ है. सिल्वर आर्ट ग्रुप के ठिकाने पर अघोषित आय का आकलन 700 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका था, जिसके बाद सुरंग में कई करोड़ों का हिसाब मिला है, जिससे अब यह आकलन कई गुना बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें:Jaipur IT Raid: ज्वेलरी कारोबारियों के Code Word में उलझी आयकर विभाग की टीम
सिल्वर आर्ट ग्रुप के ठिकाने पर करोड़ों रुपए के एंटीक आइटम्स मिले हैं, जिनको लेकर डीजीजीआई ने भी जांच शुरू कर दी है. डीजीजीआई की ओर से जीएसटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जेम्स एंड ज्वेलरी के साथ प्रिसियस एंड सेमी प्रिसियस स्टोन और एंटीक आइटम जीएसटी के दायरे में आते हैं, जिस पर जीएसटी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जयपुर पुलिस एंटीक आइटम्स को लेकर कार्रवाई करेगी. पुलिस अभी आयकर विभाग की कार्रवाई खत्म होने का इंतजार कर रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई को खत्म होने के बाद पुलिस भी विदेशियों को एंटीक सामान बेचने के मामले में जांच पड़ताल करेगी.