जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्ष 2021 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी. हाईकोर्ट में जहां लोक अदालत ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, वहीं अधीनस्थ अदालतों में ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी आयोजन किया जाएगा.
प्राधिकरण के विशेष सचिव ने बताया कि लोक अदालत में चैक अनादरण, धन वसूली, एमएसीटी, वैवाहिक और सिविल प्रकरणों के अलावा राजीनामा हो सकने वाले आपराधिक मामलों को सूचीबद्ध किया जाएगा.