राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan: राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को, 1.23 लाख मुकदमे चिह्नित - Rajasthan News

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्ष 2021 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को आयोजित होगी. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं.

National Lok Adalat 2021, State Legal Services Authority
राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को आयोजित होगी.

By

Published : Jul 6, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 10:12 PM IST

जयपुर.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से वर्ष 2021 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी. हाईकोर्ट में जहां लोक अदालत ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, वहीं अधीनस्थ अदालतों में ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से भी आयोजन किया जाएगा.

प्राधिकरण के विशेष सचिव ने बताया कि लोक अदालत में चैक अनादरण, धन वसूली, एमएसीटी, वैवाहिक और सिविल प्रकरणों के अलावा राजीनामा हो सकने वाले आपराधिक मामलों को सूचीबद्ध किया जाएगा.

पढ़ेंः Rajasthan High Court ने एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती पर लगी रोक हटाई

राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्रि-लिटिगेशन के करीब 34 हजार और विभिन्न अदालतों में लंबित करीब 1 लाख 23 हजार मुकदमों को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा पक्षकार यदि सीधे ही लोक अदालत में उपस्थित होकर राजीनामे से मुकदमे का निस्तारण करने के लिए गुहार करेंगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 6, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details