जयपुर. शहर में 47 साल बाद नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है. ऐसे में सोमवार को खेल मंत्री अशोक चांदना ने इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. हालांकि कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत भी शामिल होने वाले थे लेकिन तबियत खराब होने के चलते वह कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए.
जयपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की 67 टीमें भाग ले रही हैं. 2 मार्च से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 6 मार्च तक चलेगी. इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि यह गर्व की बात है कि नेशनल कबड्डी का आयोजन जयपुर में हो रहा है और हमारी कोशिश रहेगी कि इस तरह के अन्य नेशनल गेम्स प्रदेश में आयोजित किए जाएं.