राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को PM मोदी ने दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, राज्यपाल ने जताया आभार - एनआईए को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्था को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है. साथ ही प्रदेश की जनता को भी बधाई दी है.

Deemed University status to national institute of ayurveda,  national institute of ayurveda Jaipur
राज्यपाल ने जताया आभार

By

Published : Nov 13, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आयुष मंत्रालय का आभार जताया है. उन्होंने इसे राजस्थान के लिए सौगात बताते हुए प्रदेश की जनता को भी आयुर्वेद राष्ट्रीय डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ही इस संस्थान का डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में लोकार्पण किया था. लोकार्पण समारोह में राज्यपाल मिश्र ने भी भाग लिया.

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने के लोकार्पण समारोह के बाद राज्यपाल ने कहा कि इससे अब राजस्थान का यह संस्थान विश्वविद्यालय के रूप में तेजी से एकेडमिक विकास की ओर अग्रसर हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्राचीन भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की शिक्षा और अनुसंधान की दृष्टि से राजस्थान की यह डीम्ड यूनिवर्सिटी इससे अब विश्वभर में अपनी नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकेगी.

पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया खोले के हनुमान जी मंदिर की वेबसाइट का लोकार्पण

मिश्र ने कहा कि एनआईए जयपुर को विश्वविद्यालय का दर्जा देना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल है. इससे आयुर्वेदिक शिक्षा के आधुनिकीकरण की पहल होगी और परंपरागत ज्ञान के वैज्ञानिक विकास की नई राह खुलेगी. उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप विभिन्न आयुर्वेद पाठ्यक्रमों को तैयार करने के साथ ही आधुनिक शोध-अनुसंधान में राजस्थान विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details