राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE-MAIN और NEET को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने स्पष्ट की परीक्षा की तारीख - जेईई मेन नीट परीक्षा

JEE-MAIN परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा, जबकि NEET-UG 13 सितंबर 2020 को होगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए, अब परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया गया है.

JEE-MAIN NEET exam, जेईई मेन नीट परीक्षा
JEE-MAIN और NEET EXAM

By

Published : Aug 26, 2020, 3:08 AM IST

जयपुर. JEE-MAIN और NEET परीक्षाओं के विरोध के बीच राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षाओं के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए स्पष्ट किया कि, जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा. जबकि नीट यूजी 13 सितंबर 2020 को होगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर एहतियात बरतते हुए, अब परीक्षा केंद्रों में भी इजाफा किया गया है.

JEE-MAIN और NEET EXAM

कोरोना को आधार बनाकर देशभर में विभिन्न राजनीतिक दल लगातार जेईई मेन और नीट यूजी की परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की प्रेस रिलिज

मंगलवार रात राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही ली जाएंगी. हालांकि कोविड-19 महामारी को मद्देनजर रखते हुए देशभर में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से कही गई बातों का हवाला देते हुए लिखा है कि, नीट यूजी और जेईई मेन 2020 स्थगित करने की अपील का कोई वैध कारण समझ नहीं आता.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की प्रेस रिलिज

जेईई मेन के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जबकि NEET-2020 के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. इसकी जानकारी एनटीए और नीट की वेबसाइट पर दे दी जाएगी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य सुरक्षाओं को लेकर सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. जेईई के लिए देशभर में परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी गई है. वहीं नीट के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 2546 से बढ़ाकर 3842 कर दी गई है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की प्रेस रिलिज

पढ़ें-31000 पदों पर होने वाली REET परीक्षा पर संशय के बादल, बेरोजगार कर रहे इंतजार

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा शिफ्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. पहले ये परीक्षा 8 शिफ्ट में होने वाली थी. अब 12 शिफ्ट में होगी. पहले हर शिफ्ट में 1.32 लाख अभ्यर्थी थे, इन्हें घटाकर अब प्रति शिफ्ट 85 हज़ार कर दिया गया है. राजस्थान में जेईई मेन के 19 सेंटर पर 45 हजार 227 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जबकि नीट के लिए 269 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 1 लाख 8 हजार 537 अभ्यर्थी बैठेंगे.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की प्रेस रिलिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details