राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में आरएलपी का हुआ विस्तार, विधायक पुखराज गर्ग बने प्रदेश अध्यक्ष - आरएलपी के पदाधिकारी

विधानसभा चुनाव में उभरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए राजस्थान में अपना विस्तार शुरू कर दिया है. आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष, स्पर्धा चौधरी को महिला मोर्चा और रणदीप चौधरी को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है.

Expansion of RLP, जयपुर न्यूज
राजस्थान में आरएलपी का हुआ विस्तार

By

Published : Dec 23, 2019, 7:19 PM IST

जयपुर. पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में उभरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी पंचायत राज चुनाव से पहले प्रदेश में अपना विस्तार कर लिया है. आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है. वहीं छात्र नेता रही स्पर्धा चौधरी को महिला मोर्चा और रणदीप सिंह चौधरी को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसी तरह अब्दुल रऊफ को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

राजस्थान में आरएलपी का हुआ विस्तार

इन पदाधिकारियों की हुई घोषणा

राजधानी में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए हनुमान बेनीवाल ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा के बाद आरएलपी की नई कार्यकारिणी में आठ उपाध्यक्ष और छह महामंत्रियों के साथ ही प्रदेश मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता भी रखे गए हैं. 8 में से 4 उपाध्यक्ष की घोषणा भी की गई. इसमें सताराम देवासी, जगन्नाथ बुरड़क, उदाराम मेघवाल और भागीरथ नैण को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

इसी तरह चार महामंत्री की भी घोषणा की गई है, जिसमें रामस्वरूप कसाना, छुट्टन यादव, उमेद राम बेनीवाल और शंकर नारोलिया के नाम शामिल हैं. प्रदेश मंत्रियों में दिनेशराय भाटी, हेमंत विजय, बाबूलाल रहेड़ा, अनिल बारूपाल, अनिल थानवी, रेसलर उर्मिला गोदारा, संजय कुमावत और विजयपाल बेनीवाल के नाम शामिल हैं.

पढ़ें- जनसुनवाई को लेकर बोले मंत्री भाटी, कहा- जल्द ही जिलों में भी जनसुनवाई करेंगे प्रभारी मंत्री

वहीं महिपाल महेला, रोहित गुर्जर, विवेक माचेरा और राजपाल चौधरी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पार्टी के विस्तार में प्रदेश कार्यकारिणी के 100 सदस्य बनाए जाएंगे, जिसमें से 50 सदस्यों की घोषणा हनुमान बेनीवाल ने कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details