जयपुर. पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में उभरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी पंचायत राज चुनाव से पहले प्रदेश में अपना विस्तार कर लिया है. आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है. वहीं छात्र नेता रही स्पर्धा चौधरी को महिला मोर्चा और रणदीप सिंह चौधरी को युवा मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इसी तरह अब्दुल रऊफ को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
इन पदाधिकारियों की हुई घोषणा
राजधानी में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए हनुमान बेनीवाल ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा के बाद आरएलपी की नई कार्यकारिणी में आठ उपाध्यक्ष और छह महामंत्रियों के साथ ही प्रदेश मंत्री और प्रदेश प्रवक्ता भी रखे गए हैं. 8 में से 4 उपाध्यक्ष की घोषणा भी की गई. इसमें सताराम देवासी, जगन्नाथ बुरड़क, उदाराम मेघवाल और भागीरथ नैण को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.