जयपुर. राजस्थान गौ सेवा परिषद की ओर से जयपुर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन हुआ. यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरूआत राजस्थान गौ सेवा परिषद पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म से की गई.
इस दौरान राजस्थान गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष हेम शर्मा ने इस सम्मेलन उद्देश्य के बारे में बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गौ संरक्षण और गौ संवर्धन किया जाना चाहिए. देश में गौ आधारित अर्थव्यवस्था कैसे विकसित किया जाए, उस पर भी चर्चा की गई. गोबर व गोमूत्र का प्रसंस्करण, जैविक खेती को फायदेमंद बनाना, गौ उत्पाद विपणन का तंत्र विकसित करना, गाय आधारित व्यवस्था सरकारी नीतियों का हिस्सा बनाना इस सम्मेलन का उद्देश्य था.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान गौ सेवा परिषद की गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि परिषद गौ संरक्षण जैसे नेक काम को अंजाम दे रही है. गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की दिशा में काम करने वाली राजस्थान गौ सेवा परिषद जैसी संस्थाओं को सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलना चाहिए.
वहीं जलदाय और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि पूरे विश्व की माता है. गौ संवर्धन और नस्ल सुधार के लिए रिसर्च और समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है. कल्ला ने गो आधारित कृषि, गौ आधारित ऊर्जा तथा कृषि आधारित ग्रामोद्योग के बारे में विचार साझा किए. गोचर भूमि और गौ वंश को बचाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास होना जरूरी है.