जयपुर.मांसपेशियों में खिंचाव के साथ-साथ खेल के दौरान खिलाड़ियों को लगने वाले ऐसी चोटों के लिए अब अलग-अलग स्पोर्ट्स टेपिंग की जाने लगी है. इससे खिलाड़ियों को चोट में तुरंत राहत तो मिलती ही है. साथ ही चोट के ज्यादा गंभीर होने से भी बचा जा सकता है. स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में लगने वाली चोटों को लेकर उपचार की नई तकनीकों पर शुक्रवार से तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस आईएएसएमकॉन 2020 का शुभारंभ हुआ. जिसमें देश विदेश के स्पोर्ट्स इंजीनियर विशेषज्ञों ने मंथन किया.
कॉन्फ्रेंस का आयोजन एशियन फुटबॉल कॉन्फेड्रेशन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, आरसीए और जेएमए की ओर से किया जा रहा है. कॉन्फ्रेंस के आयोजक डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया कि, पहले दिन चार वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें स्पोर्ट्स टेपिंग, टीम फिजिशियन कोर्स, बेसिक लाइफ सपोर्ट और स्पोर्ट्स न्यूट्रीशन पर एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी. इस दौरान नेशनल और इंटरनेशनल स्पोर्ट्स टीम के साथ फिजियोथेरेपी के लिए आवश्यक कोर्स के बारे में बताया गया.