जयपुर. राजधानी के इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में 'नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ यंग साइकेटरिस्ट' का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने किया. इस दौरान मेडिकल शिक्षा सचिव वैभव गालरिया भी मौजूद रहे. इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी यंग साइकेटरिस्ट कमेटी द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश भर के युवा मनोचिकित्सकों ने शिरकत की. जिसमें वरिष्ठ मनोचिकित्सकों ने उद्बोधन देकर युवा मनोचिकित्सकों का मार्गदर्शन किया.
कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा मनोचिकित्सकों ने अपने शोध पत्र पढ़ें. वहीं कॉन्फ्रेंस के प्रथम सत्र में कोलकाता के मनोचिकित्सक डॉ. गौतम साहा ने युवा मनोचिकित्सक चिकित्सा क्षेत्र में अपने कार्य को कैसे बढ़ाएं, इस पर परिचर्चा की. वहीं राजस्थान के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. शिव गौतम ने अपने कार्यों को इंटेलिजेंस इमोशनल और स्प्रिचुअल कंसर्ट व्यक्तित्व को कैसे प्रभावित करते है, इस विषय पर व्याख्यान दिया.