जयपुर. जयपुर पहुंचीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पवार (Anjana Pawar Jaipur visit) ने सोमवार को हेरिटेज निगम मुख्यालय पर बैठ (Meeting at Heritage Municipal Corporation Headquarters) कर दिशा निर्देश दिये. उन्होंने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए बीवीजी कंपनी (Anjana pawar Warn BVG Company) को चेतावनी दी. सफाई कर्मचारियों ने निगम के अधिकारियों पर बेवजह अनुकंपा नियुक्ति की फाइलें अटकाने का भी आरोप लगाया जिस पर अंजना पवार ने सफाई कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति के पेंडिंग प्रकरणों को तुरंत निपटाने का निर्देश दिया.
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य अंजना पंवार ने सफाई कर्मचारियों की पैरवी करते हुए कहा कि जो काम अधिकारी इन के भले के लिए कर सकते हैं, उसमें कोई ढिलाई नहीं करनी चाहिए. कर्मचारियों के नियमित वेतन, हेल्थ चेकअप और रिटायरमेंट के बाद ग्रेच्युटी, पेंशन की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. पवार ने कर्मचारियों के हाजिरीगाह पर रोल कॉल सेंटर (चेंजिंग रूम) बनाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें.Upen yadav youth movement: तीन बाद भी सुनवाई नहीं, प्रियंका गांधी से गुहार...मांगों को लेकर भूखे-प्यासे आंदोलन पर बेरोजगार
इसके साथ ही मृतक आश्रितों की पेंडिंग फाइलों का निपटारा 2 दिसंबर तक करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को वो खुद मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र देंगी. वहीं उन्होंने जनसंख्या के आधार पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती कर नियुक्ति करने की अपील की. इस संबंध में प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की बात भी कही.
अंजना पवार ने शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए बीवीजी कंपनी को आड़े हाथों लिया. मौके पर अनुपस्थित बीवीजी कंपनी के प्रमुख प्रतिनिधि को बुलाने के निर्देश देते हुए, उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को कंपनी की ओर से समय पर पेमेंट नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों के पास आईडी कार्ड, यूनिफॉर्म भी नहीं है. राजधानी में यदि कंपनी की वजह से गंदगी रहेगी तो ये शर्म की बात है.
पढ़ें.Priyanka Gandhi Rajasthan Tour : प्रियंका निजी दौरे पर राजस्थान आती हैं, किसी पीड़ित से मिलने नहीं - जितेंद्र गोठवाल
क्योंकि जयपुर टूरिज्म की दृष्टि से विश्व विख्यात है. ऐसे में यहां पहुंचने वाले पर्यटक क्या मैसेज लेकर जाएंगे. उन्होंने निगम के अधिकारियों से भी इस व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए और कहा कि यदि कर्मचारियों की कमी है तो भर्ती करें. उन्होंने मीटिंग में देरी से पहुंचे अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि बुलाने के बावजूद संबंधित अधिकारी नहीं आते हैं, तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
इस दौरान बीवीजी कंपनी के प्रतिनिधि उम्मेद सिंह ने ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम प्रशासन से अपील की कि कंपनी का पेमेंट समय पर किया जाए, जिससे कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा जा सके और सफाई कार्य हो. उन्होंने सफाई व्यवस्था में ओवरऑल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी बताई और पेमेंट नहीं मिलने पर वर्किंग साइकिल खराब होने की बात कही. निगम पर जिम्मेदारी की मंशा नहीं होने का आरोप लगते हुए उन्होंने माना कि निगम से मिलने वाले पेमेंट की वजह से कर्मचारियों को भुगतान में देरी हो जाती है, लेकिन उसे अब समय पर देने का प्रयास करेंगे. जिन सफाई कर्मचारियों को कंपनी की ओर से हटाया गया है, उन्हें भी दोबारा काम पर लगाया जाएगा.