राजस्थान

rajasthan

झालाना लेपर्ड सफारी से खुशखबरी, नथवाली ने शावक को दिया जन्म

By

Published : Jul 7, 2020, 6:22 PM IST

राजधानी जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. झालाना लेपर्ड सफारी में नथवाली नाम की मादा पैंथर ने एक शावक को जन्म दिया है. नन्हें शावक की अठखेलियां कैमरे में कैद हुई हैं. झालाना लेपर्ड रिजर्व में पैंथर का कुनबा बढ़ने पर वन विभाग के अधिकारियों और वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जताई हैं.

Leopard in Jhalana Safari, New Cubs in Leopard Safari
झालाना लेपर्ड सफारी में नए शावक का जन्म

जयपुर.राजधानी की झालाना लेपर्ड सफारी में लेपर्ड का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. अभी तक 6 महीने में 6 मादा पैंथर अपने 11 शावकों के साथ नजर आ चुकी हैं. सबसे पहले मादा पैंथर फ्लोरा तीन शावकों के साथ दिखाई दी थी. इसके बाद एलके नाम की मादा पैंथर तीन शावकों के साथ नजर आई. इसके बाद मिसेज खान अपने एक शावक और शर्मीली नाम की मादा पैंथर दो शावकों के साथ दिखाई दी.

मई के महीने में जलेबी नाम की मादा पैंथर ने एक शावक को जन्म दिया था. जो पिछले दिनों कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया. अब नथवाली नाम की पैंथर ने एक शावक को जन्म दिया है. जिसे कैमरा में देखा गया. नए शावकों की साइटिंग के बाद से ही झालाना लेपर्ड सफारी में वन विभाग की टीम ने सर्विलांस और मॉनिटरिंग बढ़ा दी है, ताकि मादा पैंथर और उनके शावकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

झालाना लेपर्ड सफारी में नए शावक का जन्म

पढ़ें-जयपुर: झालाना लेपर्ड सफारी में शावक को हाइना ने बनाया अपना शिकार

अब गर्मी परवान पर है, ऐसे में लेपर्ड सफारी क्षेत्र में लेपर्ड का कुनबा बढ़ने से वन विभाग उनके भोजन और पेयजल को लेकर सतर्क हो गया है. ताकि उनको रहवास में ही भोजन और पानी उपलब्ध रहे. इस बात की भी मॉनिटरिंग की जा रही है, कि कोई भी पैंथर सफारी क्षेत्र से बाहर ना निकले. वन विभाग की लेपर्ड ट्रैक टीम इसके लिए मुस्तैदी से काम कर रही है.

पढ़ें-सारिस्का में बाघ ST-6 ने वनकर्मी पर किया हमला...

जानकारी के मुताबिक झालाना लेपर्ड सफारी में अब करीब 20 वयस्क और 10 शावक सहित कुल 30 के करीब पैंथर हो गए हैं. वन विभाग के अधिकारी भी लगातार वन्यजीवों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा और खाने-पीने संबंधित तमाम व्यवस्थाओं के लिए वन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details