राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजसमंद जिले के आदिवासी विद्यार्थियों के लिये 'भारत दर्शन' की योजना, 1 अगस्‍त से पहला दल होगा रवाना - Tourist Places

विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ सीपी जोशी की पहल पर राजसमंद के आदिवासी बच्‍चों के लिए नाथद्वारा भारत दर्शन योजना का आरंभ होने वाला है. योजना का उद्देश्‍य आदिवासी क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी जो कभी घर से बाहर नहीं निकलें हों और निर्धन तबके के हों, उनको पर्यटन स्‍थलों का भ्रमण करवाते हुए पढ़ाई के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ना है.

नाथद्वारा भारत दर्शन योजना का आरंभ

By

Published : Jul 28, 2019, 11:32 PM IST

जयपुर. राजसमंद जिले के नाथद्वारा क्षेत्र के देलवाड़ा, बिलौता, कालीवास, नेगड़िया, नेडच, घौडच, करौली, गांवगुडा, बडा, भाणुजा, मचींद और फतहपुर पंचायतों के बच्चों को नाथद्वारा भारत दर्शन योजना के लिए चुना गया है. बता दें कि 12 कक्षा के छात्र-छात्राएं दर्शन के लिए जाएंगे.

उल्‍लेखनीय है कि राजसमंद के आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए यह एक अनूठा और प्रेरक कार्यक्रम है. शुरूआत के दो समूहों में 75 छात्र और 75 छात्राऐं शामिल होंगी. इस योजना के तहत आदिवासी छात्र छात्राओं को नि:शुल्‍क भ्रमण करवाया जायेगा. इस योजना में वित्‍त की व्‍यवस्‍था जिला प्रशासन, विधायक मद और भामाशाहों के सहयोग से की जायेगी.

सात दिन की होगी यात्रा

योजना में आदिवासी बहुल इलाके के सरकारी विध्‍यालयों के उन बीपीएल छात्रों को शामिल किया गया है जिनकी उपस्थिति सबसे अधिक हो और शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्‍कृष्‍ट भागीदारी रही हो. बता दें कि यह यात्रा सात दिन की होगी.

दो दलों में रवाना होगी यात्रा

वहीं यात्रा दो दलों में रवाना होगी. पहला दल एक अगस्‍त को नाथद्वारा से रवाना होकर अजमेर होते हुए जयपुर में रात को विश्राम करेंगे. दो अगस्‍त को विधानसभा भ्रमण के साथ जयपुर के दर्शनीय स्‍थलों का अवलोकन करेंगे. वहीं तीन अगस्‍त को भरतपुर, केवलादेव राष्‍ट्रीय अभ्‍यारण्‍य और ताजमहल और चार अगस्‍त को मथुरा और वृन्‍दावन भ्रमण करने के पश्‍चात दिल्‍ली के लिए प्रस्‍थान करेंगे.

साथ ही पाच और छ: अगस्‍त को दल संसद भवन, राष्‍ट्रपति भवन सहित दिल्‍ली के विज्ञान और राष्‍ट्रीय संग्रहालय का भी अवलोकन करेंगे. अंत में सात अगस्‍त को अलवर अभ्‍यारण्‍य भ्रमण के पश्‍चात नाथद्वारा के लिए रवाना होगें. इसी प्रकार नाथद्वारा भारत दर्शन योजना के दूसरे दल की रवानगी भी एक अगस्‍त को होगी.

बता दें कि दूसरा दल नाथद्वारा से माउंट आबू और आबू अम्‍बा जी से अहमदाबाद जायेगा. दो और तीन अगस्‍त को अहमदाबाद के दर्शनीय स्‍थलों का भ्रमण कर रात्रि को विश्राम करेंगे. वहीं चार अगस्‍त को बड़ोदरा, कीर्ति स्‍तम्भ और अक्‍लेश्‍वर तथा गोल्‍डन ब्रिजल और पांच अगस्‍त को सूरत, डूमास ब्रीज, विज्ञान केन्‍द्र, सोनगढ़ का किला, स्‍टेच्‍यू आफ यूनिटी और पूर्णा वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य करेंगे. 6 अगस्‍त को नासिक, शिरडी, शनि शिगनापुर और औरंगाबाद और सात अगस्‍त को ओंकारेश्‍वर, उज्‍जैन, त्रिपुरा सुन्‍दरी, बांसवाड़ा, बैणेश्‍वर धाम और उदयपुर का भ्रमण कर नाथद्वारा के लिए रवाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details