राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पार्षदों की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए नरपत सिंह राजवी ने लिखा पत्र - गरीबों को भोजन

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के कुछ पार्षदों ने वार्ड के विकास पर खर्च होने वाली राशि से गरीबों को भोजन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की थी. इस पर बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

MLA Narpat Singh letter to CM, food to the poor
पार्षदों की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए नरपत सिंह राजवी ने लिखा पत्र

By

Published : May 21, 2021, 12:02 PM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर के कुछ पार्षदों द्वारा अपने वार्ड के विकास कार्य पर खर्च होने वाले 50 लाख की राशि में से 5 लाख की राशि से क्षेत्र के निर्धन व गरीबों को भोजन व खाद्य सामग्री मुहैया कराए जाने की मांग की थी. अब पार्षदों की मांग को भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

विद्यालय नगर से भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे पार्षदों की मांग को लेकर जल्दी ही सकारात्मक निर्णय ले और इस दिशा में जो आवश्यक कार्रवाई है. उसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दें, जिससे महामारी के इस दौर में संबंधित वार्ड के गरीब और निर्धन लोगों को हार्दिक सामग्री व अन्य राहत पहुंचाई जा सके.

पढ़ें-Ground Report : 45 दिन में 50 मौतें, COVID-19 टेस्ट कराना है तो तय करना होगा लंबा सफर

बता दें कि पिछले दिनों जयपुर नगर निगम ग्रेटर के कुछ पार्षदों द्वारा महापौर को इस संबंध में पत्र लिखा गया था, जिसमें उल्लेख था कि 50 लाख रुपये के विकास कार्य प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार कराया जाना प्रस्तावित है. पार्षदों ने आग्रह किया था कि इस राशि में से 5 लाख की राशि से उस ही वार्ड में रह रहे निर्धन और असहाय तबके के लोगों के लिए भोजन या खाद्य सामग्री आदि की व्यवस्था की जाए. भाजपा पार्षद सुप्रीत बंसल सहित कई पार्षदों ने इस मामले में महापौर और निगम प्रशासन से मांग की थी, जिसे अब भाजपा विधायकों का साथ भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details