जयपुर.सोशल मीडिया पर महापुरुष और समाजों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
नरपत राजवी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र अपने पत्र में राजवी ने लिखा कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कुछ पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर महाराणा प्रताप, आदिवासी समाज और चारण समाज को लेकर अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणियां की है, जिससे ये समाज और महाराणा प्रताप के अनुयायी आहत हुए हैं. ऐसे में इस प्रकार का अमर्यादित व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाए.
पढ़ें-प्रवासियों के लेकर राजस्थान और यूपी पुलिस के बीच झड़प, वीडियो वायरल
विधायक नरपत सिंह राजवी ने अपने पत्र के साथ कुछ मोबाइल स्क्रीन शॉट्स भी भेजे, जिसमें अमर्यादित टिप्पणी का उल्लेख भी है. वहीं अपने पत्र में नरपत सिंह राजवी ने तीन पुलिसकर्मियों का जिक्र भी किया, जिनपर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इनमें बांसवाड़ा में तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक, जयपुर एसडीआरएफ कंट्रोल रूम में तैनात कांस्टेबल और एक अन्य शामिल है.
पढ़ें-राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर आमने-सामने हुई दोनों राज्यों की पुलिस, जानें पूरा मामला
नरपत सिंह राजवी ने अपने पत्र में यह भी लिखा यह घटनाक्रम बड़ी दुखद है, क्योंकि कोरोना संकट के बीच एक तरफ तो पुलिसकर्मी कोरोना वॉरियर्स बनकर काम कर रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणियां करके सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.
राजवी ने इस कृत्य के लिए राजस्थान सिविल सेवा आचरण नियम 1971 के तहत और भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग भी की है.