जयपुर. राजस्थान में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर राज्य सरकार लगातार लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रही है. बावजूद इसके प्रदेश में कई लापरवाही के मामले भी सामने आते हैं. लेकिन इस बीच जिले के बधाल गांव के नरेंद्र ग्रामीणों के लिए मसीहा बने हुए हैं. नरेंद्र गांव के लोगों के लिए खुद के पैसों से कपड़ा खरीद कर लोगों के लिए मास्क बनाते हैं और लोगों में वितरित कर रहे हैं.
गांव के नरेंद्र कुमावत लोगों को खुद के पैसों से बांट रहे मास्क 40 फीसदी मामले ग्रामीण इलाकों से
जानकार बताते हैं कि राजस्थान में हर दिन जितने कोरोना संक्रमित मरीज सामने आते हैं. उनकी करीब 40 फीसदी संख्या ग्रामीण इलाकों में है. जबकि मौत के करीब 40 फीसदी आंकड़े भी ग्रामीण क्षेत्रों में सामने आ रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि ग्रामीण इलाकों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकना फिलहाल सरकार के लिए काफी मुश्किल होता दिख रहा है.
नरेंद्र लोगों को निशुल्क बांट रहे मास्क यह भी पढ़ें-Coronavirus in Kids: बच्चों के लिए भी कहर बन रही कोरोना की दूसरी लहर, एक्सपर्ट्स से जानिए कैसे बचें
गांवों में हालात बेकाबू होने का सबसे बड़ा कारण कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति उदासीनता, मास्क नहीं पहनना और चिकित्सा सुविधाओं का अभाव माना जा रहा है. ऐसे हालात में जयपुर जिले के बधाल गांव के नरेंद्र कुमावत जैसे लोग आमजन को न केवल मास्क पहनने के लिए जागरूक कर रहे हैं बल्कि खुद ही मास्क बनाकर ग्रामीणों को वितरित कर रहे हैं.
13 महीनों से बांट रहे लोगों को मास्क
बच्चों को भी बांटे गए मास्क बड़ी बात यह है कि कोरोना काल में करीब 13 महीने से मास्क बनाकर लोगों में बांट रहे हैं. अब तक वे करीब 6 हजार मास्क बनाकर बांट चुके हैं. पेशे से टेलर का काम करने वाले नरेंद्र खुद के रुपए से कपड़ा खरीदते हैं और उससे मास्क बनाकर आमजन को वितरित कर रहे हैं. यह सिलसिला करीब 13 महीने से अनवरत चल रहा है. जब ज्यादा मास्क की दरकार होती है तो नरेंद्र का पूरा परिवार मास्क बनाने के काम में जुट जाता है. मास्क देकर नरेंद्र लोगों को न केवल मास्क पहनने के लिए समझाइश कर रहे हैं, बल्कि बिना कारण घर से बाहर नहीं निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की भी अपील करते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें-SPECIAL : स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल लोगों की ले रहा है जान, कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने किया परेशान
नरेंद्र का कहना है कि मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करके ही हम कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ सकते हैं और इस घातक महामारी पर जीत हासिल कर सकते हैं. इसलिए वे ग्रामीणों को निशुल्क मास्क देकर सभी नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. इन दिनों वे वैक्सीन लगवाने के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.