जयपुर.शहर के एक निजी होटल में गुरुवार रात को फोर्टी यूथ आइकन अवार्ड समारोह में भाग लेने आए केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने कहा कि मुंबई केवल मराठियों से नहीं बनी है. मुंबई को बनाने में राजस्थानियों का भी बड़ा हाथ रहा है. उन्होंने कहा कि चीन की तर्ज पर राजस्थान में भी इंडस्ट्री विकसित होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग व्यापार के लिए मुंबई नहीं आते तो वहां औद्योगिक क्रांति नहीं होती. आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाओ आपको वहां मारवाड़ी मिल जाएंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे यूथ आइकन में शिरकत करने का आमंत्रण मिला मैंने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया. नारायण राणे ने कहा कि वे हमेशा राजस्थान आने का मौका देखते रहते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी में एमएसएमई का योगदान 30 फीसदी है और इससे 10 पीसदी और बढ़ाने की आवश्यकता है. यह दिल्ली में बैठकर नहीं होगा. इसलिए मैं आपके पास आया हूं.
मुंबई केवल मराठियों से नहीं बना पढ़ें.गहलोत सरकार के मंत्रियों के बिगड़े बोल पर बीजेपी आक्रामक, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- CM कंट्रोल करें
राणे ने कहा कि आप लोगों में उद्योग करने की जिद है और यही आपको आगे लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि चाइना में बड़ी-बड़ी कंपनियां बंद होती जा रही हैं. हमें अपनी अर्थव्यवस्था सुधारनी है. दुनिया में सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला चाइना है. हमें ग्रोथ करने के लिए व्यापार करना होगा. जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत बने. बेरोजगारी और गरीबी हटाने के लिए हमें तरक्की करने की आवश्यकता है. राणे ने कहा कि आज भी 22 फीसदी लोग अनाड़ी हैं, पीएम ने इस संबंध में प्रेजेंटेशन मांगा है.
उन्होंने कहा की दुनिया में सबसे अधिक उत्पादन करने वाला देश चीन है. चीन में इंडस्ट्री बंद हो रही है. यदि वहां का पांच फीसदी उत्पादन हमारे यहां होने लगा तो हमारा दुनिया में उत्पादन 10 फीसदी पहुंच जाएगा.
समारोह के दौरान 20 युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. फोर्टी ने घोषणा की है कि अगले साल से वे एक इंटरनेशनल अवार्ड भी देंगे. फोर्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री से अपील की गई कि अगले साल केन्या में फोर्टी की ओर से प्रदर्शनी लगाई लगाई जाएगी और उसमें 300 लोगों को प्रदर्शनी में शामिल होने की इजाजत दी जाए. इस पर नारायण राणे ने कहा कि वे इसमें पूरा सहयोग करेंगे. समारोह के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, कांग्रेस विधायक रफीक खान और फोर्टी के पदाधिकारी मौजूद थे.