जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ती चोरी और नकबजनी की वारदात को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात नकबजन गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 5 शातिर नकबजनों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का सामान बरामद किया है. इसके साथ ही वारदात के उपयोग में ली गई पिकअप गाड़ी और मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है.
जयपुर में नकबजन गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार जयपुर ग्रामीण इलाके में सक्रिय इस नकबजन गैंग से पूछताछ में करीब आधा दर्जन चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा हुआ है. जयपुर ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम के साथ जोबनेर, फुलेरा और नरेना थाना पुलिस ने नकबजन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश भागचंद, फुलचंद, मूलचंद, संजय और दीपक है. वहीं पुलिस ने इस गैंग से चोरी का सामान खरीद कर बाजार में बेचने वाले व्यापारी राजू चौधरी और मदन को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का सामान बीड़ी, सिगरेट, काजू, किसमिस, नमकीन, घी, चाय, गुटखा समेत अन्य सामान बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार इस गैंग ने बीते दिनों जोबनेर, फुलेरा और नरेना थाना इलाके में नकबजनी की वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपी पहले दुकान में सामान खरीदने के बहाने रेकी करते हैं. इस दौरान दुकान के भीतर और बाहर का वीडियो भी बना लेते हैं. तमाम जानकारी जुटाने के बाद गैंग मौका पाकर दुकान को निशाना बनाती है. गैंग के सदस्य दुकान में रखा सामान और नकदी पार कर ले जाते हैं. कुछ दिनों बाद चिन्हित व्यापारियों को चोरी का माल सस्ते दामों पर बेच देते हैं.
पुलिस ने लाखों का सामान किया बरामद पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजधानी जयपुर में लगातार हो रही जकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने राजधानी में ही कई वारदातों को अंजाम अंजाम देना कबूला है. माना जा रहा है कि बदमाशों से पूछताछ के बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें-कृषि कानून वापस लेकर वनस्पति-पशुधन को उद्योग का दर्जा दे सरकार : गोपीचंद गुर्जर
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जोबनेर इलाके में बंदे बालाजी के पास 9 दिसंबर की रात को होलसेल किराना की दुकान का शटर तोड़कर कीमती सामान बीड़ी, सिगरेट, काजू, किसमिस, नमकीन, घी, चाय, गुटखा समेत अन्य सामान चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. फुलेरा थाना इलाके में रेलवे स्टेशन के पास 7 दिसंबर की रात को बदमाशों ने किराना की दुकान का शटर तोड़कर परचुनी का सामान चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. नरेना थाना इलाके में बदमाशों ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर की रात को मोदानी मार्केट से परचून की दुकान का शटर तोड़कर लाखों का सामान चोरी करने की वारदात को भी अंजाम दिया था.