जयपुर.ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित हुई बैठक में जिला कलेक्टर, जिला गोपालन समिति चेयरमैन, ग्रेटर नगर निगम आयुक्त और श्री कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट के बीच नंदी शाला को लेकर अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमति प्रदान की गई. हिंगोनिया गौशाला में बनने वाली नंदी शाला की स्थापना जन सहभागिता योजना के तहत की जाएगी. इसमें लगभग 50 लाख की लागत से नंदियों के लिए अलग से शेड तैयार किए जाएंगे.
इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और गौशाला को विद्युत के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर प्लांट स्थापित किए जाने का भी निर्णय लिया गया. नगर निगम ग्रेटर की ओर से स्मार्ट सिटी के माध्यम से 300 किलो वाट बिजली उत्पादन की क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. बता दें कि गौशाला में बायोगैस प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इसके लिए ट्रस्ट और आईओसीएल के बीच एमओयू हो चुका है और गैस प्लांट का काम शुरू हो चुका है. ये काम आगामी 4 महीने में पूरा होने की संभावना है.