जयपुर. कृष्ण जन्मोत्सव (Janmashtmi 2021) के बाद मंगलवार को गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव (Nand Utsav in Jaipur) मनाया गया. शृंगार आरती के बाद नंद उत्सव का कार्यक्रम हुआ. इसके तहत छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. वहीं शाम को निकाली जाने वाली शोभायात्रा की जगह मंदिर परिसर के अंदर ही ठाकुर जी के चित्रपट चांदी के रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई.
भाद्रपद कृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में द्वापर युग सा श्री कृष्ण जन्म जैसा संयोग रहा. घर-घर में लड्डू गोपाल का विशेष साज शृंगार कर पूजा-अर्चना की गई. वहीं मंगलवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में नंद उत्सव के मौके पर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस दौरान महज सेवागीरों के बीच उछाल लुटाई गई. इसके साथ ही दोपहर में ठाकुर जी को चांदी के रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सेवागीरों ने भगवान श्री कृष्ण के बधाई गीत गाए.