जयपुर. राजधानी के दोनों निगमों के संयुक्त रूप से हुए सफाई कर्मचारी संगठन चुनाव में कर्मचारियों ने एक बार फिर नंदकिशोर डंडोरिया (Nand Kishore Dandoria Elected President) पर भरोसा जताया है. डंडोरिया को (Nand Kishore Dandoria got 4053 votes) कुल मतदान में से 4053 वोट मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे राकेश मीणा को 2187, संजय को 1179 और लड्डू लाल को 81 मत मिले.
जीतने के बाद डंडोरिया ने सफाई कर्मचारियों के रिक्त पड़े 4277 पदों पर वाल्मीकि समाज के लोगों की भर्ती करवाए जाने की बात कही. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दीपावली बाद प्रशासन से सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर वर्गीकरण और आरक्षण के आधार पर भर्ती नहीं किए जाने की मांग की जाएगी. यदि मांग नहीं मानी जाती तो जयपुर शहर को सड़ा देंगे.
नंदकिशोर डंडोरिया बने सफाई कर्मचारी अध्यक्ष पढ़ें.यूनियन इलेक्शन और त्योहारी सीजन की दोहरी चुनौती, निगम प्रशासन के साथ सफाई कर्मचारी आयोग संभालेगा कमान
अध्यक्ष पद पर जीतने के बाद नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि चुनाव काफी आसान था. क्योंकि वाल्मीकि समाज एक था, एक है और एक रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में संगठन का सबसे महत्वपूर्ण काम 4277 सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी है. सफाई कर्मचारी के रिक्त पद वाल्मीकि समाज की धरोहरों के पद रिक्त हैं. इनमें सिर्फ वाल्मीकि समाज के लोगों को नियुक्ति दी जाएगी. 2018 में वाल्मीकि समाज के रोजगार पर कुठाराघात करते हुए, अन्य समाज के लोगों ने अतिक्रमण किया. वो अतिक्रमण अब नहीं होने दिया जाएगा. इन भर्तियों पर वाल्मीकि समाज का हक है और ये उन्हें ही मिलेंगी. दीपावली के बाद प्रशासन से मांग करेंगे और अगर वो नहीं मानेंगे तो जयपुर शहर को सड़ा देंगे.
पढ़ें.सियासी उठापटक के बीच राजनीतिक नियुक्तियां, किशनलाल जैदिया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हमेशा से रही है. इसे लेकर लगातार संघर्ष किया. दूसरे राज्यों में लागू इस्तीफे के केस के नियम लेकर आए. राज्य सरकार ने बजट में घोषणा कर दी है अब 45 वर्ष के बाद कोई भी कर्मचारी गंभीर किस्म की बीमारी से पीड़ित होगा तो वो अपने परिवार के किसी आश्रित को नौकरी लगवा सकता है. ये आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं. अब इसे जयपुर शहर में क्रियान्वित कराया जाएगा. जहां तक सफाई कर्मचारियों के मेडिकल का सवाल है, तो इसे लेकर राज्य सरकार की आरजीएचएस योजना को लागू करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत मेडिकल कैंप लगवाए जाएंगे. उन्होंने अनुकंपा की बची हुई नियुक्तियों को लेकर कहा कि हर वार्ड- हर जोन में कर्मचारियों की फाइलें पुराने एलडीसी और क्लर्क के घरों पर पड़ी हैं. उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी और फिर भी यदि वो फाइल नहीं लाते तो आंदोलन किया जाएगा.
इस दौरान ग्रेटर नगर निगम के बाहर बड़ी संख्या में डंडोरिया के समर्थक मौजूद रहे. उन्होंने जमकर आतिशबाजी की और रंग गुलाल से होली भी खेली. कुछ समर्थकों ने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के पोस्टर-बैनर भी फाड़ दिए. बता दें कि करीब 3 साल बाद हुए इन चुनावों में अध्यक्ष पद के अलावा 250 वार्ड मैम्बर्स के लिए चुनाव करवाए गए. हेरिटेज और ग्रेटर के सभी 250 वार्डों के लिए हर वार्ड में एक प्रतिनिधि चुना गया. इनमें से कुछ निर्विरोध जीते. इन सभी का कार्यकाल 2 साल का होगा. इन चुनावों में 8079 से ज्यादा सफाई कर्मचारी वोटर्स थे. जिनमें से 92.83 फ़ीसदी मतदान करने पहुंचे.