राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के मंथन का काम पूरा, 90 निकायों में भाजपा ने तय किए अपने प्रत्याशी - Rajasthan nikaya chunav 2021

राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम गुरुवार तय कर लिया गया है. सतीश पूनिया ने कहा कि आम सहमति से जिताऊ उम्मीदवार का पैनल तैयार करके बैठक हो रही है, जिससे किसी भी नाम के चयन पर विवाद की संभावना कम ही है.

Rajasthan nikaya chunav, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
राजस्थान बीजेपी प्रत्याशियों का नाम की घोषणा शाम तक

By

Published : Jan 14, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:09 PM IST

जयपुर.नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के मंथन का काम पूरा हो गया है. 20 जिलों के 90 निकायों में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. गुरुवार को बचे हुए 6 जिलों के निकायों के प्रत्याशियों के नामों पर भी मुहर लग गई. प्रत्याशियों की सूची संबंधित निकाय प्रभारी और संगठन प्रभारी को सौंप दी गई है. शुक्रवार को नामांकन भरा जाएगा.

राजस्थान बीजेपी प्रत्याशियों का नाम की घोषणा शाम तक

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP state president Satish Poonia) की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के साथ ही प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, सुशील कटारा को प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल मौजूद रहे. बूंदी, चूरू, झालावाड़, झुंझुनू प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ जिले में आने वाले निकाय हो के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है. संभवत गुरुवार देर शाम तक सभी नाम तय करके संबंधित निकाय और जिला प्रभारी को यह सूची सौंप दी जाएगी. जिससे तय समय सीमा पर प्रत्याशियों को सिंबल देकर उनका नामांकन दाखिल करवाया जा सके.

यह भी पढ़ें.जहरीली शराब से मौत के मामले पर पूनिया का कटाक्ष, 'सरकार ने पिछली घटनाओं से सबक नहीं लिया'

प्रभारी नियुक्त किया अच्छा काम, विवाद की गुंजाइश कम

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि आज सभी नाम तय कर लिए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार संगठनात्मक रूप से निकायों में बनाए गए प्रभारियों ने बेहद अच्छा काम किया है और क्षेत्र में ही आम सहमति से जिताऊ उम्मीदवार का पैनल तैयार करके बैठक में आए हैं. जिससे किसी भी नाम के चयन पर विवाद की संभावना कम ही है. हालांकि, पूनिया यह भी कहा कि राजनीति में छोटा-मोटा विवाद चलता है लेकिन उसके लिए बीजेपी की अनुशासन समिति अपना काम करेगी.

Last Updated : Jan 14, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details