जयपुर.नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के मंथन का काम पूरा हो गया है. 20 जिलों के 90 निकायों में भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. गुरुवार को बचे हुए 6 जिलों के निकायों के प्रत्याशियों के नामों पर भी मुहर लग गई. प्रत्याशियों की सूची संबंधित निकाय प्रभारी और संगठन प्रभारी को सौंप दी गई है. शुक्रवार को नामांकन भरा जाएगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP state president Satish Poonia) की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के साथ ही प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, सुशील कटारा को प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल मौजूद रहे. बूंदी, चूरू, झालावाड़, झुंझुनू प्रतापगढ़ और हनुमानगढ़ जिले में आने वाले निकाय हो के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन चल रहा है. संभवत गुरुवार देर शाम तक सभी नाम तय करके संबंधित निकाय और जिला प्रभारी को यह सूची सौंप दी जाएगी. जिससे तय समय सीमा पर प्रत्याशियों को सिंबल देकर उनका नामांकन दाखिल करवाया जा सके.