राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुक्रवार को नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का होगा ऐलान, भाजपा मुख्यालय में जुटेगी समर्थकों की भीड़ - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

राजस्थान में निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के लिए भाजपा मुख्यालय में समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान शुक्रवार सुबह हो जाएगा. वहीं सोशल मीडिया के जरिए कार्यक्रम में पधारने का निमंत्रण दिया जा रहा है.

BJP state president Satish Poonia, coronation of elected state president, जयपुर न्यूज, jaipur latest news, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का नाम,  भाजपा मुख्यालय में समर्थकों की भीड़, crowd of supporters at BJP headquarters, निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
शुक्रवार को भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान

By

Published : Dec 26, 2019, 2:56 PM IST

जयपुर. भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान शुक्रवार सुबह हो जाएगा. मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को ही प्रदेश भाजपा की कमान मिलना तय है, लिहाजा इस पल को भी यादगार बनाने के लिए पूनिया के समर्थक जुट चुके हैं.

शुक्रवार को भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान

किसान मोर्चा और युवा मोर्चा ने पहले ही प्रदेश भर से अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शुक्रवार सुबह 10 बजे जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में जुटने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं प्रदेश भाजपा आईटी और सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारी भी लगातार सोशल मीडिया में बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए शुक्रवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी मुख्यालय आने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेज रहे हैं.

पूनिया समर्थक चाहते हैं भव्य कार्यक्रम

राजनीति में मैसेज देना बेहद जरूरी होता है और सतीश पूनिया के समर्थक चाहते हैं, कि उनके निर्वाचन की खुशी को भी इस तरह सेलिब्रेट किया जाए, ताकि विरोधी खेमे के नेताओं को पूनिया की शक्ति का एहसास हो जाए.

ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: पानी पर अजमेर शहर, इमारतों पर मंडरा रहा खतरा

यही कारण है, कि पूनिया समर्थक नेता पूरे प्रदेश भर में हर नेता को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार सुबह पार्टी मुख्यालय में जुड़ने का आह्वान कर रहे हैं, ताकि जितने ज्यादा कार्यकर्ताओं का सैलाब यहां दिखेगा, पूनिया के विरोधियों को उनकी शक्ति और ताकत का एहसास भी उतना ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details