जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर नगर निगम ग्रेटर में भाजपा के महापौर प्रत्याशी चयन के लिए पार्षदों की भावनाएं पार्टी मुख्यालय तक पहुंच गई हैं. इन चुनावों के लिए बनाए गए प्रभारी मदन दिलावर और सह प्रभारी रामलाल शर्मा चुनाव समिति की बैठक में अपने साथ एक बॉक्स लेकर पहुंचे. इस बॉक्स में ग्रेटर के पार्षदों द्वारा महापौर प्रत्याशी के लिए 2-2 नाम दिए गए थे. जिसे चुनाव समिति की बैठक में साझा किया गया है.
बॉक्स लेकर पहुंचे विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि हमने सभी जीते हुए पार्षदों से उनकी पसंद के महापौर के लिए दो-दो नाम मांगे थे और वह परिचय इस बॉक्स में हैं. इन पर्चियों के आधार पर चुनाव समिति के सदस्यों के सामने सभी पार्षदों की भावनाएं भी रख दी जाएंगी, ताकि जो भी निर्णय हो उसमें पार्षदों की भी भावनाओं का ध्यान रखा जाए.