जयपुर.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (National Legal Services Authority) की ओर से शनिवार से दो दिवसीय ऑल इंडिया लीगल सर्विसेज मीट का आयोजन सीतापुरा के जेसीआरसी में किया जाएगा. इस 18वीं लीग मीट में 'आजादी के 100 साल वर्ष 2047 में देश में विधिक सेवाओं की आवश्यकता और आमजन तक विधिक सेवाएं पहुंचाने की चुनौतियों पर मंथन किया जाएगा.
18वीं ऑल इंडिया लीगल सर्विसेज मीट कल से, सीजेआई सहित जुटेंगे देशभर के न्यायाधीश - Law minister in NALSA meet
जयपुर के सीतापुरा के जेसीआरसी में दो दिवसीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ऑल इंडिया मीट का आयोजन शनिवार से किया (NALSA meet in Jaipur) जाएगा. इसमें सीजेआई एन वी रमन्ना सहित अन्य न्यायाधीश शामिल होंगे. इसमें प्राधिकरण की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी.
सम्मेलन में देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी (CJI in Jaipur) रमन्ना, केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष यूयू ललित सहित सुप्रीम कोर्ट के एक दर्जन से अधिक न्यायाधीश और 22 हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों सहित छह दर्जन से अधिक अन्य हाईकोर्ट न्यायाधीश अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समारोह में अपनी उपस्थिति देंगे. उद्घाटन सत्र के बाद तीन तकनीकी सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. रविवार दोपहर में समापन सत्र आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें:बांसवाड़ाः विधिक सेवा शिविर में 200 लोगों को विभिन्न योजनाओं का मिला लाभ, 1000 पौधों का वितरण