राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चों को खूब रास आ रहा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क - Jaipur news

स्कूलों में बच्चे रविवार को पिकनिक के लिए जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने कई वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियां के बारे में जानकारी ली.

जयपुर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क , Jaipur Student Nahargarh
बच्चों के लिए पिकनिक डेस्टिनेशन बना नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

By

Published : Dec 23, 2019, 6:47 AM IST

जयपुर.स्कूली बच्चे अपने अध्यापकों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे. इस दौरान वन्यजीवों की अठखेलियां देखकर नन्हें-मुन्ने बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बच्चों ने लायन, टाइगर, हिरण, भालू, नीलगाय, बारहसिंघा, लोमड़ी सहित पार्क में मौजूद वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियां देखी. वहीं बच्चों के साथ आए स्कूल टीचर्स ने सभी बच्चों को वन्यजीवों के बारे में जानकारियां दी.

बच्चों के लिए पिकनिक डेस्टिनेशन बना नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क

इस दौरान बच्चों को वन्यजीवों के रहन-सहन और खान-पान के बारे में भी बताया गया. बच्चों ने वन्यजीवों के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त की. वन विभाग की ओर से भी स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के बारे में कई बातें बताई गई.

पढ़ें- CAA के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च, वैभव गहलोत और लालचंद कटारिया ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद वन्यजीव सर्दी के चलते धूप में बैठे नजर आने लगे हैं. इसी के चलते पार्क में विजिट करने वाले पर्यटकों को वन्यजीवों की अठखेलियां देखने को मिलती है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ नाहर और बाघिन रंभा दोनों अठखेलियां करते हुए नजर आते हैं, जिनको देखकर बच्चे काफी उत्साहित होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details