जयपुर. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम की पहल पर रविवार को स्वयंसेवकों और अस्पताल स्टाफ ने मिलकर अस्पताल में सफाई अभियान चलाया. जिसमें नागरिक सुरक्षा के 200 स्वयंसेवकों और अस्पताल स्टाफ ने 70 घंटे देश की सेवा के लिए निकालने, साफ-सफाई और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ ली.
सफाई अभियान शुरू करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ रेखा सिंह ने कहा, कि जिला कलक्टर डॉ जोगाराम ने खुद इस अस्पताल को बेहतर बनाने की दिशा में काफी रुचि दिखाई है और सफाई अभियान भी उनकी इसी पहल का नतीजा है. अब अस्पताल के लिए अग्निशमन वाहन लाए जाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. जो ना सिर्फ अस्पताल बल्कि आसपास के इलाके में भी जरूरत पड़ने पर काम आ सकेगा.
पढ़ें. कोटा: यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीके से की समझाइश