जयपुर. प्रदेश में एक और नई नगरपालिका का गठन किया गया है. राज्य सरकार की ओर से पारित राज्य बजट में नागौर जिले की ग्राम पंचायत जायल को नगरपालिका बनाए जाने की घोषणा की (Jayal is latest municipal corporation in Rajasthan) गई. जिसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ने 217वें नगरीय निकाय की अधिसूचना जारी कर दी है.
स्थानीय निकाय निदेशालय ने राज्य में नगरपालिका के गठन के लिए बीते साल नए मापदंडों को तय किया था. जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक शामिल किए गए थे. नगर पालिका के लिए क्षेत्र की जनसंख्या 10 हजार या अधिक होना, जनसंख्या घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर या अधिक होना, स्थानीय प्रशासन की दृष्टि से राजस्व प्राप्ति के स्रोत/औसत प्रति व्यक्ति आय 10 रुपए प्रति व्यक्ति अधिक होना, कृषि से भिन्न क्रियाकलापों में नियोजन का प्रतिशत 10 प्रतिशत या अधिक होना, आर्थिक महत्व और शहरी विकास की दृष्टि से दूसरे महत्वपूर्ण बिंदु तय किए गए थे.
पढ़ें:राजस्थान में 196 नहीं अब होंगे 205 नगरीय निकाय, 9 ग्राम पंचायतें जल्द बनेंगी नगरपालिका
इन मानकों के आधार पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अब एक और नई नगर पालिका को लेकर अधिसूचना जारी की है. राज्य सरकार ने नागौर जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायत जायल को चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका घोषित किया गया है.