राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल Twitter War, खरीद-फरोख्त को बताया मुख्यमंत्री की मनगढ़ंत कहानी - हॉर्स ट्रेडिंग मामला

हनुमान बेनीवाल ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में टेप रिकॉर्डिंग के आधार पर हुई गिरफ्तारी और सीएम की ओर से लगाए गए आरोपों को मनगढ़ंत कहानी करार दिया है. इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने एक बाद एक कई ट्वीट किए है.

हनुमान बेनीवाल ने किया ट्विटर वार, Hanuman Beniwal did Twitter attack
हनुमान बेनीवाल ने किया ट्विटर अटैक

By

Published : Jul 11, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 10:29 PM IST

जयपुर. राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में टेप रिकॉर्डिंग के आधार पर हुई गिरफ्तारी को लेकर सियासत गर्म है. इस मामले में मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोपों को आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने मनगढ़ंत कहानी करार दिया हैं. हनुमान बेनीवाल ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला किया, तो वहीं गहलोत के बयान को आधार बनाकर इसे गहलोत और पूर्व सीएम राजे का आपसी तालमेल का हिस्सा तक करार दे दिया.

rawraswr

हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए पिछली वसुंधरा राजे सरकार कार्यकाल के आखिरी माह में तत्कालिक मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसरों जो एसओजी के मुखिया थे, उन्हें वर्तमान मुख्यमंत्री ने भी एसओजी की कमान दे दी है. जो अपने आप में गहलोत वसुंधरा राजे के गठजोड़ की कहानी को बयां करते हैं.

हनुमान बेनीवाल ने किया ट्विटर वार (1)

ट्विटर के जरिए बेनीवाल ने यह भी कहा कि इस पूरी पटकथा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खरीद-फरोख्त को लेकर बीजेपी पर जो आरोप लगा है. वह पूर्ण रुप से निराधार है और यह आरोप से मुख्यमंत्री की बौखलाहट को बया करते हैं.

हनुमान बेनीवाल ने किया ट्विटर वार (2)

पढ़ेंःExclusive: आलाकमान की नजरों में खुद को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिए गहलोत ने लिखी पटकथा- राठौड़

बेनीवाल ने अपने ट्वीट लोकायुक्त एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जबसे वैधानिक संस्था की सिफारिश पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता, तो निजी व्यक्तियों की बातचीत को आधार बनाकर सीएम और डिप्टी सीएम का नाम उल्लेखित करके कैसे मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. बेनीवाल जनप्रतिनिधियों के फोन रिकॉर्डिंग के कृत्य की भी निंदा की.

हनुमान बेनीवाल ने किया ट्विटर वार (3)
Last Updated : Jul 11, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details