जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नाटक का पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने कहा कि जो खुद दूसरे दल के विधायकों की खरीद-फरोख्त करके दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं, उन्हें दूसरों पर मनगढ़ंत आरोप लगाने का कोई हक नहीं है. सोमवार को बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर यह जुबानी हमला बोला.
पढ़ें-राजस्थान का सियासी घमासानः राजनीतिक उठापटक के बीच क्या रहा दिनभर का घटनाक्रम, जानें एक क्लिक में...
सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में जब सरकार बनी तब सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री पद के असली हकदार थे क्योंकि चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा गया था. लेकिन अशोक गहलोत ने दिल्ली में लगातार परिक्रमा करके और वहां के कुछ नेताओं की हाजिरी लगाते-लगाते मुख्यमंत्री का पद हासिल कर लिया.
उन्होंने गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक गहलोत स्वयं अपनी पार्टी के विधायकों का भरोसा खो चुके हैं. ऐसे में वो कई विधायकों को पुलिस के बल पर लेकर आए और बदले की भावना से कार्रवाई करते हुए विधायकों पर मुकदमे दर्ज करवा दिए और अधिकतर विधायकों को होटल में बंद कर दिय. बेनीवाल ने कहा कि गहलोत के स्वयं के द्वारा प्रायोजित इस घटनाक्रम को जनता जान चुकी है. ऐसे में थोड़ी सी नैतिकता बची है तो मुख्यमंत्री को आगे आना चाहिए.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पायलट को भी बुलावा
राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे दोबारा बुलाई गई है. ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रात में मीडिया को दी. सुरजेवाला ने कहा कि इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत सभी विधायकों और मंत्रियों को बुलाया जाएगा. उन्हें फोन के जरिए और लिखित में सूचना देकर बुलाने की कोशिश होगी.