जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा (Hanuman Beniwal in Lok Sabha) में बुधवार को बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिले के सीमांत किसानों की एक बड़ी समस्या की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया.
सांसद ने लोकसभा में कहा कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर जिले के हजारों किसानों की लाखों बीघा जमीन वर्ष 1992 -1993 में तारबंदी के लिए अवाप्त की गई थी. इस दौरान जीरो प्वाइंट से लेकर तारबंदी के बीच कई किसानों की जमीन आ गई थी. इसके बावजूद कई किसानों को तो मुआवजा ही नही मिला. जबकि कुछ किसानों को 1.5 मीटर जमीन का ही मुआवजा दिया गया.
पढ़ें.राजस्थान हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, एक ही अधिकारी क्यों संभाल रहे हैं दोनों निगमों का काम