जयपुर. खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ (Khatushyam Stampede) के चलते हुए हादसे के बाद आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बड़ा आरोप (Beniwal on Khatushyam Stampede) मंदिर प्रबंधन और प्रशासन पर लगाया है. बेनीवाल ने कहा कि खाटू श्याम मंदिर में वीआईपी दर्शन के नाम पर पैसों की लूट की जाती है. ऐसे में सरकार मंदिर का प्रबंधन देवस्थान विभाग के अधीन दे और हादसे की न्यायिक जांच कराते हुए मंदिर प्रबंध समिति के खिलाफ अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराए.
सोमवार को हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर यह गंभीर आरोप (Beniwal on Khatushyam Stampede) लगाया. बेनीवाल ने कहा कि खाटू श्याम मंदिर परिसर में हुए इस हादसे के लिए मंदिर प्रबंधन समिति के साथ ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि सरकार सीकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करें. साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो यह भी सुनिश्चित करें.