राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नितिन गडकरी से हनुमान बेनीवाल, सड़क-ओवरब्रिज निर्माण और अन्य विकास कार्यों को लेकर की चर्चा - परिवहन मंत्री से नागौर विकास की चर्चा

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर नागौर जिले और प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरी करवाने की भी मांग की है.

नितिन गडकरी से मिले हनुमान बेनीवाल, Hanuman Beniwal meets Nitin Gadkari
नितिन गडकरी से मिले हनुमान बेनीवाल

By

Published : Mar 10, 2021, 3:52 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से ट्रांसपोर्ट भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकत की. इस अवसर पर सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से नागौर जिले सहित प्रदेश के लंबित विकास कार्यों से जुड़े मामलों पर चर्चा की. सांसद बेनीवाल ने केंद्र निधि और सीआरआईएफ मद से सड़कों और ओवरब्रिज आदि के निर्माण की मांग की.

पढ़ेंः'लेटर बम' के बाद BJP में फिर बवाल, विधायक दल की बैठक में देवनानी बोले- हमें बोलने नहीं दिया जाता

सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से सीआरआईएफ और अन्य मद से राज्य राजमार्ग 39 पर मुंडवा से जनाणा, खजवाना, रूण, गागुड़ा फांटा और मेड़ता रोड होते हुए मेड़ता सिटी तक 61.20 किलोमीटर, चातरा-मांजरा से ढिंगसरा, भेड़, बैराथल से पांचलासिद्धा तक एमडीआर 37 ए श्रेणी की 32 किलोमीटर, मुंदीयाड़ से शीलगांव, डेहरु होते हुए जोरावपुरा तक 16 किलोमीटर, झिंटिया से जड़ाऊ, मानकियास, जैजास, लाम्पोलाई, रलियावता, धोलेराव, मोर्रा और रेण होते हुए सांजू तक 38 किलोमीटर सड़क बनवाने, जोधपुर जिले के कवासपुरा से पुंदलु, गगराना, इंदावड़, भूरियासनी.

कात्यासनी, श्यामपूरा, पांचडोलिया, रासलियावास, हिंदास, जैसास, लाम्पोलाई से गूलर तक 65.45 किलोमीटर, करनूं से भोमासर, पांचौड़ी, देउ, भुंडेल, चावण्डिया फांटा, गुढ़ा भगवानदास, सुखवासी, सिंगड़ होते हुए गोगेलाव तक 62 किलोमीटर, रणजीतपुरा से ओसियां तक जाने वाली सड़क पर नागौर जिले में पांचौड़ी-तांतवास तक 19 किलोमीटर सड़क के चौड़ाईकरण व सुदृढीकरण व बोरावड़ से खाटू सड़क पर कालवा फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव दिया.

वहीं नागौर शहर में विजय वल्लभ चौक से मूंडवा तिराहा होते हुए मानासर तक फोरलेन सड़क मय डिवाइडर व रोड लाईट की स्वीकृती और नागौर शहर में नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 लाडनू-सालासर-फतहपुर वाली सड़क जोड़ने के लिए बाइपास की स्वीकृती की मांग की. मूंडवा में अंबुजा के बेल्ट कन्वेयर की अनुमति निरस्त कर कार्रवाई की मांग की.

पढ़ेंःHC ने रिश्वत मामले में निलंबित तत्कालीन बारां कलेक्टर इन्द्रसिंह राव की जमानत याचिका की खारिज

सांसद बेनीवाल ने नागौर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य मूंडवा में निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट प्लांट कंपनी के लिए पत्थरो के परिवहन के लिए हाइवे के ऊपर से बनाए गए बेल्ट कन्वेयर को हटाकर इसकी अनुमति निरस्त करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details