जयपुर. हनुमान बेनीवाल ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश से जुड़ी सियासत और लोकसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर खुलकर बात की. बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा में 2 दिन से हंगामा चल रहा है, लेकिन आरएलपी पार्टी चाहती है कि सदन में बढ़ती महंगाई, किसानों की समस्या और कोरोना प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो और अगर ऐसा होता है तो हम सदन चलाने में सरकार के साथ रहेंगे. बेनीवाल ने अफसोस जताया कि आज देश की जनता चाहती है कि लोकसभा में सार्थक चर्चा हो, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पंजाब के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस टूट की कगार पर है, वहीं राजस्थान में भाजपा भी टूटेगी, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं. बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी, राजस्थान में केवल बयानों से अपना काम चला रही है और विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. इस दौरान बेनीवाल ने राहुल गांधी को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की.
राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में भी आरएलपी अपना प्रत्याशी उतारेगी. हनुमान बेनीवाल के अनुसार पिछले तीन विधानसभा उपचुनाव में भी आरएलपी ने अपना प्रत्याशी उतारा था. हालांकि, आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन आरएलपी ने अब तक राजस्थान में तीन प्रधान, एक नगर पालिका चेयरमैन और तीन विधायक और एक सांसद बनाया है, इसलिए तीसरे विकल्प के रूप में जनता आरएलपी को देख रही है और हम उपचुनाव में भी खड़े होंगे.
यह भी पढ़ेंःपायलट का इशारों में गहलोत पर हमला, कहा- सरकार तो बना लेते हैं लेकिन रिपीट नहीं कर पाते
बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी किसान, नौजवान की बात करने वाले हमारी विचारधारा से सहमत अन्य लोगों को साथ में लेकर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी और चाहेंगे कि राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में लोग अपनी सरकार चुन सकें. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद हम आरएलपी के बैनर तले राजस्थान के विभिन्न जिलों में बड़ी बड़ी रैलियां करेंगे.