जयपुर. नागौर में महिला के साथ गैंगरेप के बाद सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती पीड़िता की गुरुवार देर शाम इलाज के दौरान मौत (Nagaur gangrape victim dies at SMS Hospital) हो गई. महिला को करीब 7 दिन पहले जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़िता के शरीर पर चोट के कई निशान भी थे. पुलिस आरोपियों की तलाश में जांच-पड़ताल कर रही है.
बताया जा रहा है कि 4 फरवरी को एक दलित महिला घर से गायब हो गई थी. महिला के गायब होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में भी करवाई थी. इसके बाद 10 फरवरी को गांव के बाहर महिला लहूलुहान हालत में अचेत पाई गई जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत खराब होने की वजह से महिला को जयपुर SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया.