राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली गई नगर कीर्तन की सवारी - जयपुर में नगर कीर्तन

गुरु नानक के जी के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर जयपुर में नगर कीर्तन की सवारी निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए. नगर कीर्तन में गुरु नानक जी के उपदेशों को बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.

Prakash Parva News, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 2, 2019, 11:55 PM IST

जयपुर.राजधानी में गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की सवारी निकाली गई. 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित करते हुए शनिवार को पानीपेंच से गुरुद्वारा नेहरू नगर और गुरुद्वारा बड़ोदिया बस्ती के आयोजकों द्वारा नगर कीर्तन की सवारी निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए.

प्रकाश पर्व को लेकर निकाली गई नगर कीर्तन की सवारी

गुरुद्वारा बड़ोदिया बस्ती से सुखमनी साहिब पाठ, शब्द कीर्तन और अरदास के बाद नगर कीर्तन आरंभ हुआ. आतिशबाजी और गत्तका के प्रदर्शन के साथ कबीर मार्ग से होते हुए यह नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में शब्द गायन करते हुए अत्यंत धूमधाम के साथ निकला. जो कि कलेक्ट्रेट सर्किल से होते हुए तुलसी मार्ग, भास्कर मार्ग, सिंधी कॉलोनी पहुंची. जहां सिंधी समाज की ओर से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया और पांच प्यारों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें- जयपुरः मोटरसाइकल के वर्कशॉप में लगी आग, बड़ा हादसा टला

वहीं इसके बाद झोटवाड़ा रोड, पुलिस एकडेमी रोड होते हुए नगर कीर्तन पानीपेंच स्थित गुरुद्वारा नेहरू नगर में धूमधाम और मर्यादा के साथ समापन हुआ. यहां पांच प्यारो और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को रेड कारपेट पर फूलों की वर्षा करते हुए आदर और सम्मान पूर्वक लाया गया. गुरुद्वारा नेहरू नगर में आतिशबाजी हुई और गुरु का लंगर बर्ताया गया. नगर कीर्तन में श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों को बैनर्स के माध्यम से प्रदर्शन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details