जयपुर.राजधानी में गुरु नानकदेव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की सवारी निकाली गई. 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित करते हुए शनिवार को पानीपेंच से गुरुद्वारा नेहरू नगर और गुरुद्वारा बड़ोदिया बस्ती के आयोजकों द्वारा नगर कीर्तन की सवारी निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए.
गुरुद्वारा बड़ोदिया बस्ती से सुखमनी साहिब पाठ, शब्द कीर्तन और अरदास के बाद नगर कीर्तन आरंभ हुआ. आतिशबाजी और गत्तका के प्रदर्शन के साथ कबीर मार्ग से होते हुए यह नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुवाई में शब्द गायन करते हुए अत्यंत धूमधाम के साथ निकला. जो कि कलेक्ट्रेट सर्किल से होते हुए तुलसी मार्ग, भास्कर मार्ग, सिंधी कॉलोनी पहुंची. जहां सिंधी समाज की ओर से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया और पांच प्यारों को सरोपा देकर सम्मानित किया गया.