राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Nadda in Jaipur : नड्डा के स्वागत में भी आमेर को मिली तवज्जो, राजे-पूनिया समर्थकों में चली नारेबाजी की जंग... - BJP national convention in Jaipur

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का (Nadda got a Warm Welcome in Jaipur) भव्य स्वागत हुआ. स्वागत कार्यक्रमों के दौरान वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया के समर्थकों में नारेबाजी की जंग भी देखने को मिली.

Nadda in Jaipur
जयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

By

Published : May 19, 2022, 10:48 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्री की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत हुआ. लेकिन इस दौरान नड्डा ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के स्वागत कार्यक्रम में रुक कर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के क्षेत्र को पूरी तवज्जो दी. स्वागत कार्यक्रमों के दौरान वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया के समर्थकों में नारेबाजी की जंग भी देखने को मिली.

नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल होटल लीला तक भव्य स्वागत किया गया. वहीं, कुछ नेताओं ने इस स्वागत कार्यक्रम को अपना सियासी शक्ति प्रदर्शन का जरिया बना डाला. खास बात यह है कि एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा नेताओं के सभी दलों से जुड़े नेता नड्डा के स्वागत में एक साथ नजर आए. जेपी नड्डा के साथ कार में वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया साथ-साथ नजर आए.

नड्डा का स्वागत...

इस तरह हुआ नड्डा का स्वागत, उमड़े हजारों कार्यकर्ताओं नेताः जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए (BJP Three Day High Level Meeting in Jaipur) पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पहुंचे. यहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित जयपुर शहर से आने वाले सांसद रामचरण बौहरा व अन्य जनप्रतिनिधि और पार्टी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे. नड्डा का पहला स्वागत एयरपोर्ट पर बाहर निकलते ही राजस्थानी परंपरा के अनुरूप किया गया.

युवा मोर्चा ने नड्डा के काफिले को किया एस्कॉर्ट : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक एस्कॉर्ट किया. युवा मोर्चा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से गाड़ियों के आगे चलते रहे. इस दौरान इन्होंने अपने हाथों में भाजपा के झंडे भी अपने साथ रखे. हालांकि इस दौरान युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने यातायात के नियमों की जमकर धज्जियां भी उड़ाई. कार्यकर्ता बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल ड्राइव करते नजर आए.

पढ़ें :जनता ने गहलोत सरकार को अलविदा कहने और भाजपा की सरकार लाने का मन बना लिया है -जेपी नड्डा

इन पांच स्थानों पर हुआ स्वागत,ये नेता रहे मौजूदः जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल होटल लीला तक पांच अलग-अलग स्थानों पर जेपी नड्डा का स्वागत किया गया. इसमें जयपुर एयरपोर्ट के बाहर 6 विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि नेता व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इनमें मालवीय नगर, सांगानेर,बगरू, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इसके बाद गांधी नगर सर्किल पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र और बस्सी विधानसभा से जुड़े नेताओं ने स्वागत किया. यहां पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने मोर्चा संभाल रखा था. इसी तरह खोले के हनुमान मंदिर के बाहर हवा महल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भाजपा नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया और उसके बाद कुंडा में आमेर और जयपुर देहात उत्तर से जुड़े नेताओं ने स्वागत किया.

समर्थकों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

स्वागत कार्यक्रम इस तरह बना शक्ति प्रदर्शनः जेपी नड्डा के स्वागत से जुड़ा ये कार्यक्रम प्रदेश भाजपा नेताओं के लिए किसी शक्ति प्रदर्शन से कम नहीं रहा. दरअसल, जिन स्थानों पर यह स्वागत कार्यक्रम किया गया, वहां से जुड़े बीजेपी के नेताओं ने अपने होर्डिंग और पोस्टर के जरिए जमकर अपना प्रचार किया. साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाकर पार्टी आलाकमान के सामने यह संदेश भी देने का प्रयास किया कि सियासी रूप से उनके पास भी समर्थकों की लंबी चौड़ी फौज है.

हाथी से स्वागत और ट्रैक्टर रैली रही आकर्षणः जेपी नड्डा के स्वागत के दौरान आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के स्वागत में और आमेर क्षेत्र में हाथी के जरिए स्वागत किया गया. यहां हाथी ने जेपी नड्डा को फूलों की माला पहनाई. वहीं खोले के हनुमान मंदिर के बाहर हुए स्वागत में जेपी नड्डा ने भगवा रंग के गुब्बारे आसमान में उड़ा कर और कार्यकर्ताओं से हाथ मिला कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. इसी तरह आमेर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ पहुंचकर जेपी नड्डा का स्वागत किया. जेपी नड्डा आमेर में हुए स्वागत कार्यक्रम में कार से बाहर भी निकले और मंच पर पहुंचकर आम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके जरिए नड्डा ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्र को विशेष तवज्जो दिए जाने का संदेश भी दे डाला.

पढ़ें :भाजपा का महामंथन : जयपुर एयरपोर्ट पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू...

राजे और पूनिया समर्थकों में अपने नेताओं के नारे लगाने की मची होड़ःआमेर विधानसभा क्षेत्र में हुए जेपी नड्डा के स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में सतीश पूनिया के समर्थक पूनिया का नाम लेकर नारे लगाते नजर आए. वही कार्यक्रम स्थल होटल लीला के बाहर तो सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों में (Poonia and Vasundhara supporters raised slogans) अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाने की होड़ ही मच गई. लंबे समय तक यह समर्थक अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाते हुए यहां दिखे.

चित्र प्रदर्शनी का नड्डा ने किया उद्घाटनः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम स्थल होटल लीला पहुंचकर यहां लगाई गई सुंदर सिंह भंडारी और कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का लोकार्पण भी किया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. चित्र प्रदर्शनी में स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी और कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन और भाजपा में उनके योगदान को चित्रों के जरिए प्रदर्शित किया गया. इसी प्रदर्शनी में राजस्थान भाजपा की विकास यात्रा को भी चित्रों के जरिए दर्शाया गया. जिसमें पार्टी से जुड़े सभी पूर्व और मौजूदा प्रदेश अध्यक्षों के चित्रों को शामिल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details