जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से राज्य के किसानों को शुक्रवार को बड़ी सौगात मिली. नाबार्ड ने शीर्ष सहकारी बैंक अपेक्स को 3766 करोड़ रूपये स्वीकृत किये. इस स्वीकृति से किसानों के कृषि कार्यों की जरूरत समय पर पूरी हो पायेगी.
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक को भी दीर्घकालीन कृषि ऋण के लिये 200 करोड़ रूपये नाबार्ड ने स्वीकृत किये हैं. सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों पर नाबार्ड सीजीएम और अपेक्स बैंक के एमडी इन्दर सिंह के साथ नाबार्ड परिसर में बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिसमें नाबार्ड की ओर से किसानों को फसली ऋण के लिये 3766 करोड़ रूपये की स्वीकृति जारी की गयी है. अपेक्स बैंक द्वारा 95 करोड़ की राशि तत्काल ही ले ली गयी है.
राज्य सरकार ने दिये 600 करोड़ रुपये
डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर कल ही राज्य सरकार की ओर से 600 करोड़ रूपये अपेक्स बैंक को जारी करने का निर्णय लिया गया था. शुक्रवार को ही राज्य सरकार ने 600 करोड़ रूपये अपेक्स बैंक को जारी किए जा चुके हैं और अपेक्स बैंक की ओर से सभी 29 सीसीबी को राशि उनके खातों में डाल दी गई है और किसानों को ऋण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई...दो यात्रियों से बरामद की 43.50 लाख की विदेशी मुद्रा