जयपुर.प्रदेश में आगामी 1 मई से सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होगी. इसके लिए 782 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं सीधी खरीद के लिए 1426 प्रोसेसिंग यूनिट को लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है. यह जानकारी सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने दी. गंगवार ने बुधवार को कृषि पंत भवन में सहकारिता व कृषि अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ सहकारिता विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
गंगवार ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में खरीद केंद्रों की संख्या दोगुनी से अधिक करके किसानों को अपने खेत के नजदीक उपज बेचने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि 90 दिन तक होने वाली खरीद में 16.62 लाख मीट्रिक टन सरसों और चना की खरीदी जानी है. गंगवार के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 1 मई से वापस पंजीयन भी प्रारंभ किया जा रहा है.
सीधी खरीद हेतु ये की गई है व्यवस्था
बैठक के दौरान विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि किसानों से सीधी खरीद के लिए 136 मुख्य अनाज मंडियों में से 130 मंडियों, 296 गौण मंडियों में से 280 मंडियों ने अपना काम शुरू कर दिया है. 1426 कृषि प्रसंस्करण यूनिट को लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं. जिसमें से 197 काम कर रहे हैं और 560 गौण मंडियों में घोषित जीएसएस व केवीएसएस में से 220 ने कार्य भी शुरू कर दिया है.