राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः शव दफनाने के लिए कम पड़ रहे कब्रिस्तान, जमीन के लिए मुस्लिम समाज ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र - Jaipur News Cemetery in Jaipur

जयपुर में कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि सभी कब्रिस्तान करीब-करीब पूरी तरह से भर चुका है.

Land for cemetery in Jaipur,  Chief Minister Ashok Gehlot
मुस्लिम समाज ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

By

Published : Jun 30, 2020, 10:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में मुस्लिम शवों को दफनाने के लिए जमीन की कमी पड़ रही है. इसे देखते हुए अब कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग मुस्लिम समाज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कर रहे हैं. जयपुर की मुस्लिम संस्थाओं की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा गया है.

मुस्लिम समाज ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई है कि शव को दफनाने के लिए जगह कम पड़ रही है, इसलिए कब्रिस्तान के लिए मुस्लिम समाज को जमीन दी जाए. उनका कहना है कि जब से कोरोना वायरस ने राजधानी जयपुर में दस्तक दी है तब से कब्रिस्तान की हालत खराब हो रही है.

पढ़ें-राजस्थान सरकार ने जारी की Unlock 2.0 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद

तहरीक उलेमा हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ज्वाइंट एक्शन फोरम के कन्वीनर हाफिज मंजूर ने बताया, कि राजधानी जयपुर के सभी कब्रिस्तान आजादी के पहले के हैं और आजादी के वक्त जयपुर की आबादी दो या तीन लाख के करीब थी. इस आबादी में अब काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो चुकी है. यह आबादी 40 से 45 लाख हो चुकी है. इसलिए सभी कब्रिस्तान करीब पूरी तरह से भर चुका है.

पढ़ें-जल्द होगी सियासी दौरों की शुरुआत, राजे और पूनिया की है तैयारी...

मंजूर ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि कब्रिस्तान के लिए राजधानी जयपुर में अलग से जमीन दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details